Explore

Search

October 8, 2025 7:34 pm

शिल्पा शेट्टी का क्रिप्टिक पोस्ट: 60 करोड़ फ्रॉड केस में EOW की पूछताछ, सवालों का तूफान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में पूछताछ जारी है. मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से चार घंटे तक उनके घर पर पूछताछ की. इस मुश्किल समय में लगता है कि शिल्पा ने खुद को संभालने का तरीका ढूंढ लिया है. शिल्पा ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे इस परिस्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है.
उन्होंने प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली का कोट शेयर किया है. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इमोशनल वीकनेस की बात की है. कोट में लिखा है, “अगर आप हर बात पर भावनात्मक प्रतिक्रिया देते हैं, तो आप लगातार कष्ट झेलते रहेंगे. सच्ची शक्ति चुपचाप बैठकर तर्क के साथ चीज़ों को देखना है, यही सच्ची शक्ति संयम है. अगर शब्द आपको नियंत्रित करते हैं, तो इसका मतलब है कि बाकी सभी आपको नियंत्रित कर सकते हैं… सांस लें और चीज़ों को गुजरने दें.” 

60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
कोट से साफ है कि एक्ट्रेस 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले से काफी परेशान हैं, लेकिन धैर्य से मामले को संभालने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा के अलावा तीन अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. इससे पहले राज कुंद्रा का भी बयान दर्ज हुआ था.
क्या है मामला
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ व्यवसायी दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. कोठारी का दावा है कि शिल्पा ने कंपनी का विस्तार करने के लिए 75 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन ब्याज दरों को देखते हुए इसे निजी निवेश के तौर पर दिखाने के लिए कहा.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर आरोप
उन्होंने कोठारी को विश्वास दिलाया कि वे हर महीने ब्याज की रकम भरेंगी, लेकिन शिल्पा ने वो पैसे बिजनेस में न लगाकर निजी तौर पर खर्च किए और फिर कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. कोठारी ने कई बार शिल्पा से पैसे वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और उन्होंने दंपत्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया.
शिल्पा शेट्टी का कामकाज
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में उन्हें एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ डांस करते हुए देखा गया.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर