Explore

Search

October 8, 2025 3:45 am

अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रामदयाल बड़ोदिया व रामनिवास जोनवाल राष्ट्रीय महामंत्री पद पर निर्वाचित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के चुनाव दिनांक 5 अक्टूबर को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुए थे, सभी मत केंद्रों से मत पेटियां संकलित कर डां अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी झालाना, जयपुर में संग्रहित की गई थी जहां निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना की गई।


मुख्य चुनाव अधिकारी मदनलाल लालावत व राजस्थान केन्द्र चुनाव प्रभारी रोडुराम सुलानियां ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रामदयाल बड़ोदिया (बैरवा) को विजयी घोषित किया गया है। बड़ोदिया ने उनके प्रतिद्वंद्वी श्रवण कुमार बैरवा को 2126 मतों से हराया गया। राष्ट्रीय महामंत्री पद पर रामनिवास जोनवाल को विजयी घोषित किया गया है। जोनवाल को कुल ‌‌4451 मत प्राप्त हुए हैं । जोनवाल ने उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश बैरवा को 3758 मतों से हराया।

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश वर्मा मूर्तिकार को कुल-4498 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है। वर्मा ने उनके प्रतिद्वंदी लतीश कुमार बैरवा को 4232 मतों से हराया। वही राजस्थान प्रदेश महामंत्री  पद पर अमरचंद बैरवा (लाका) को ‌ 4530 मतों से विजयी घोषित किया गया है तथा उनके प्रतिद्वंदी नाथूलाल बैरवा को 4128- मतों से हराया। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 5666 मत पड़े हैं। तथा राजस्थान प्रांतीय स्तर पर कल 5204 मत पड़े हैं।
विजयी होने पर रामदयाल बड़ोदिया ने समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के प्रति अपना आभार प्रकट करते है व विश्वास दिलाते है कि समाज को कभी भी कही भी किसी भी प्रकार से जरूरत पड़ने पर वे सदैव समाज हित में कार्य करेंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर