Explore

Search

October 8, 2025 7:30 am

केवीएस कास्टिंग्स के 150+ प्रोडक्ट्स ने जीता भरोसा, BSE SME पर शानदार डेब्यू

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

KVS Castings IPO Listing: सस्पेंशन ब्रेकेट्स, ब्रेक ड्रम्स, गियरबॉक्स हाउसुंग, पंप बॉडीज, ऑयल फिल्टर्स समेत 150 से अधिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली केवीएस कास्टिंग्स के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹56.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹66.30 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 18.39% का लिस्टिंग गेन (KVS Castings Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹69.61 (KVS Castings Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 24.30% मुनाफे में हैं।

KVS Castings IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

केवीएस कास्टिंग्स का ₹27.83 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-30 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 4.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.03 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 5.02 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.60 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 49.70 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹21.50 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

वर्ष 2023 में इसे ₹4.84 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹5.95 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹6.63 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में लगातार गिरावट दिखी और वित्त वर्ष 2023 में ₹57.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 में ₹54.70 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 में ₹50.43 करोड़ पर आ गई।

इस दौरान कंपनी पर कर्ज वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में ₹4.98 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹58 लाख से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹3.72 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹19.51 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹25.46 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹20.67 करोड़ पर पहुंच गया।

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर