आशिकी फिल्म की जब बात होती है तो सबसे पहले इस फिल्म के लीड स्टार्स का नाम सामने आता है। हीरो राहुल रॉय तो अब काफी कम नजर आते हैं लेकिन इस फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को अक्सर किसी ना किसी इवेंट पर स्पॉट कर लिया जाता है।
कुछ समस्याओं के चलते अनु अग्रवाल का लुक पूरी तरह से बदल चुका है लेकिन उनका कॉंफिडेंस लोगों के हैरान करने के लिए काफी होता है। इस वक्त उनका एक वीडियो सामने आया है और जिस लुक में वो नजर आ रही हैं वो काफी हैरान करने वाला है।
बता दें कि अनु अग्रवाल अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो रही हैं और लोग काफी कुछ कह रहे हैं। 56 साल की उम्र में इस तरह का लुक लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
सिर्फ टॉप पहनकर दिए पोज
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल इस दौरान सिर्फ एक टॉप पहने दिख रही हैं। उन्होने पैरों में कुछ नहीं पहना है। ढलती उम्र का तकाजा है कि अनु अग्रवाल काफी अलग रही हैं। इस तरह से रिवीलिंग कपड़े पहनकर सामने आना उनके फैंस को भी गवारा नहीं है। हालांकि इसके बाद भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ बुरी तरह के खरी खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि अनु अग्रवाल अक्सर इस तरह से मीडिया के सामने आती हैं।
क्या बोले लोग?
अनु अग्रवाल के इस लुक को लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”एक महिला जो सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए बहुत कुछ कर चुकी है… वह पहले भी खूबसूरत दिखती थी और अब भी खूबसूरत दिखती है।” एक ने लिखा, ”बहुत मजबूत महिला है, लेकिन वह आजकल इस तरह के कपड़े क्यों पहन रही हैं।” एक ने लिखा, ”बहुत ही भद्दी ड्रेस।” एक ने लिखा, ”अजीब है ये।” एक ने लिखा, ”ग्रेट खली का फीमेल वर्जन।” एक ने लिखा, ”मुझे ऐसा क्यों लग रहा है इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। आप भी डालिए वीडियो पर एक नजर..