Stocks to buy under ₹100: सोमवार को ₹100 से कम के इन तीन शेयर्स पर लगा सकते हैं दांव, जानें एक्सपर्ट के टॉप-3 पिक्स
Stocks to buy under ₹100: शुक्रवार को मेटल और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को थोड़ी रफ्तार दी। इस बीच अब सोमवार के लिए एक्सपर्ट ने ₹100 से कम के तीन शेयर सुझाए हैं जो तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं। आइए जानें कौन से हैं ये शेयर्स।
Stocks to buy under ₹100: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन दिन खत्म होते-होते हालात सुधर गए। मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे बाजार संभल गया।
करीब 223 अंक चढ़कर 81,200 के पार बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 57 अंकों की बढ़त रही और यह 24,894 के आसपास बंद हुआ।
मेटल और बैंकिंग शेयरों ने दिलाया भरोसा
विशेषज्ञों के मुताबिक, टाटा स्टील, हिंडालको और JSW स्टील जैसे मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। साथ ही और एक्सिस बैंक जैसे प्राइवेट बैंक और PSU बैंक भी मजबूती से उभरे।
अगले हफ्ते का बाजार कैसा रहेगा?
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया का कहना है कि फिलहाल बाजार में थोड़ी सतर्कता बनी रहेगी। उनके मुताबिक, जब तक निफ्टी 50 लगातार 24,900 के ऊपर नहीं टिकता, तब तक इसे सिर्फ एक राहत भरी तेजी ही माना जाएगा। नीचे की तरफ 24,500 का स्तर मजबूत सपोर्ट बन रहा है। अगर ये दायरा टूटता है तो बाजार में या तो तेजी आएगी या फिर गिरावट। ऐसे में तकनीकी चार्ट पर मजबूत दिखने वाले शेयरों पर ध्यान देना चाहिए।
₹100 से कम में खरीदने लायक तीन शेयर
इस बीच सुमीत बगाड़िया ने सोमवार, के लिए तीन ऐसे शेयर सुझाए हैं, जो ₹100 से कम में मिल रहे हैं और तकनीकी रूप से मजबूत दिख रहे हैं:
Vikran Engineering: खरीदें ₹97.20 पर | टारगेट ₹105 | स्टॉप लॉस ₹93.6
Andhra Paper: खरीदें ₹85.3 पर | टारगेट ₹91.5 | स्टॉप लॉस ₹82.2
MMTC: खरीदें ₹69.6 पर | टारगेट ₹75 | स्टॉप लॉस ₹67