Arjun Kapoor On Anshula Kapoor Engagement: अंशुला कपूर की रोहन ठक्कर से सगाई हुई, तो हर कोई खुश नजर आया, फिर भी अंशुला-अर्जुन कपूर के दिल में एक खलिश थी. उन्हें मां मोना सूरी की सबसे ज्यादा याद आई, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये भी बयां किया. उन्होंने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया.
नई दिल्ली: एक्टर अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर की सगाई पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. वे गर्व और मां से जुड़ी पुरानी यादों से घिरे दिखे. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा, जिसमें बड़े भाई के रूप में अपनी छोटी बहन अंशुला को जीवन के नए चैप्टर में कदम रखते हुए देखने का प्यार का भाव खूबसूरती से जाहिर किया. अंशुला कपूर, लेखक रोहन ठक्कर से जल्द ही शादी करेंगी.
अर्जुन ने सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि अब मुझे मानना होगा कि तुम मुझे छोड़कर अपनी राह पर चलने वाली हो. यह मुझे थोड़ा तोड़ देगा, लेकिन मुझे यह भी पता है कि तुम किसी ऐसे शख्स के साथ हो जो तुम्हें चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. भले ही वह उतना नहीं जितना मैं कर सकता हूं, लेकिन वह फिर भी अच्छा करेगा
अर्जुन ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर को भी याद किया, जिनकी गैरमौजूदगी खास मौके पर गहराई से महसूस की गई. उन्होंने लिखा, ‘मुझे मां की और भी ज्यादा याद आ रही है, लेकिन मुझे पता है कि वह तुम्हें देख रही हैं, तुम्हें रोहन को खोजने में मदद कर रही हैं और अपने दिव्य छुअन से तुम्हें रास्ता दिखा रही हैं. उनकी छाया पर विश्वास करो और खुश रहो.’
अर्जुन ने अपने होने वाले जीजा का स्वागत करते हुए कहा, ‘मेरी क्राइम पार्टनर अंश अब बड़ी हो गई है. आप दोनों को इस नए चैप्टर की शुरुआत पर मेरी सभी शुभकामनाएं और प्यार. परिवार में स्वागत है रोहन ठक्कर. तुम्हें एक अद्भुत जर्नी का सामना करना है.’
अर्जुन की पोस्ट पर आयशा श्रॉफ ने लिखा, ‘बधाई हो बच्चों.’ पूजा हेगड़े ने लिखा, ‘बधाई हो, उन्हें ढेर सारा प्यार.’ ताहिरा कश्यप ने भी एक प्यारा नोट लिखा. अंशुला की सगाई 2 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल था, जिसमें बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर और महीप कपूर शामिल थे.
अंशुला ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘यह सिर्फ हमारा गोद धना नहीं था, यह हर छोटी-छोटी चीज में प्यार का जाहिर होना था.’ उन्होंने अपनी मां की याद पर लिखा, ‘मां का प्यार चुपचाप हमें घेर रहा था — उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी सीट में, जिस तरह से उनकी मौजूदगी हर जगह महसूस की जा सकती थी. मुझे बस इतना याद है कि चारों ओर देख रही थी और सोच रही थी. रब राखा.’
अंशुला और रोहन की लव स्टोरी पिछले कुछ सालों से पनप रही है. उन्होंने 2023 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. उन्होंने अक्सर उनकी जर्नी और खास पलों की झलकियां शेयर की थीं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया कि रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में उन्हें प्रपोज किया था जो एक रोमांटिक फिल्म के सेटिंग की तरह था.
अंशुला अब अर्जुन के हमेशा करीब नहीं रहेंगी, लेकिन भाई को बेहद खुशी है कि उनकी क्राइम पार्टनर ने अब अपना ‘फॉरेवर पार्टनर’ मिल गया है.