भारत की नक्शे से मिटाने की चेतावनी पर पाकिस्तानी सेना का पहला रिएक्शन, कहा- ‘विनाशकारी तबाही…’
India-Pak conflict: भारत के जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करना बंद करना चाहिए, यदि वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है.
India-Pak conflict: पाकिस्तान सेना का भारत के ‘पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने वाले बयान पर फर्स्ट रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच भविष्य में कोई युद्ध हुआ तो वह बहुत विनाशकारी होगा.
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान की सेना शत्रु के हर इलाके में लड़ाई करने में सक्षम है.
पाक सेना ने जारी किया बयान
पाकिस्तान सेना ने अपने बयान में कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री और सेना व वायुसेना प्रमुखों के तेज़ और भड़काऊ बयानों को देखते हुए वे चेतावनी दे रहे हैं कि भविष्य में किसी भी तरह का संघर्ष बहुत विनाशकारी हो सकता है. अगर शत्रुता का नया दौर शुरू हुआ तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा. हम बिना हिचकिचाहट और बिना संयम के कड़ा जवाब देंगे.
पाकिस्तान सेना ने आगे कहा कि जिन लोगों की मंशा नया नियम बनाना है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि पाकिस्तान ने अब एक नया तरीका अपना लिया है, यह तरीका तेज, निर्णायक और विनाशकारी होगा. बेवजह की धमकियों और बेतहाशा हमलों का सामना करते हुए पाकिस्तान की जनता और सशस्त्र बलों के पास दुश्मन के हर इलाके तक लड़ने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है. इस बार हम भौगोलिक सीमाओं के पीछे छिपने की धारणा को तोड़ देंगे और भारतीय क्षेत्र के सबसे दूरदराज इलाकों तक पहुंच जाएंगे. जहां तक पाकिस्तान को नक्शे से मिटाने की बात है, भारत को जानना चाहिए कि अगर ऐसी कोई स्थिति आई तो इसका असर दोनों तरफ होगा.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी थी चेतावनी
भारत के जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देना बंद करना चाहिए, अगर वह विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाए रखना चाहता है. इसके एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत जरूरत पड़ने पर किसी भी सीमा को पार कर सकता है ताकि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
जनरल द्विवेदी ने यह भी कहा कि OPERATION SINDOOR के दौरान दिल्ली द्वारा दिखाया गया संयम भविष्य में किसी भी युद्ध में नहीं दोहराया जाएगा. उन्होंने भारतीय सैनिकों से सतर्क रहने और युद्ध के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया.