कफ सिरप कांड: ज्यादातर बच्चों को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने लिखी थी दवा, गिरफ्तार, अब तक 14 की मौत; कंपनी पर भी केस
Cough Syrup Deaths in MP : शनिवार को परासिया थाने में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली Sresun Pharmaceutical कंपनी के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद देर रात पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से अब तक 14 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। छिंदवाड़ा के परासिया उपखंड में 7 सितंबर से अब तक दस बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले भर में मृतक बच्चों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जांच में कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा अधिक होने की पुष्टि के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। शनिवार देर रात पुलिस ने कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। तमिलनाडु सरकार ने भी शुक्रवार को Coldrif की बिक्री पर बैन लगाया है।