Explore

Search

October 8, 2025 7:17 am

भारत की धमाकेदार जीत: वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से रौंदा, ढाई दिन में खत्म हुआ पहला टेस्ट जडेजा का ऑलराउंड कमाल:

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs WI 1st Test Day 3 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में हराया, जानिए मैच में कब क्या हुआ

IND vs WI 1st Test Day 3 Highlights: भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एकतरफा अंदाज में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया. यह टेस्ट मैच ढाई दिन तक चला. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत क…और पढ़ें

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा था. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त बनाई थी. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर होगई. जडेजा ने 4 विकेट चटकाए वहीं सिराज ने तीन जबकि कुलदीप ने 2 विकेट लिए.दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट में छक्कों के मामले में पीछे छोड़ दिया. जडेजा ने अपने टेस्ट छक्कों की संख्या 79 पर पहुंचा दी है वहीं धोनी ने टेस्ट में 78 छक्के लगाए थे. टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है.  सहवाग ने 91 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर  ऋषभ पंत हैं जिनके नाम टेस्ट में 90 छक्के दर्ज हैं वहीं रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
केएल राहुल ने 9 साल बाद घर में ठोका टेस्ट शतक
केएल राहुल ने 9 साल बाद भारत में टेस्ट शतक जड़ा. पहले दिन फिफ्टी जमाकर लौटे केएल राहुल ने दूसरे दिन आकर सेंचुरी ठोक दी. केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 11वां शतक जमाया और भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़त दिलाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल ने 101 गेंद का सामना करने के बाद 6 चौके लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद अपनी पारी को बड़े आराम से आगे बढ़ाया और 53 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे. दूसरे दिन आकर उन्होंने चौके के साथ शुरुआत की और ठोक डाला टेस्ट करियर का 11वां शतक. 190 बॉल खेलने के बाद 12 चौके जमाते हुए केएल राहुल ने इस शतक को पूरा किया. इससे पहले राहुल ने दिसंबर 2016 में केएल राहुल ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक जमाया था.
October 4, 2025 14:05 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: गिल की कप्तानी में घर में पहली टेस्ट जीत

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार घर में टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले गिल ने इंग्लैंड  में बतौर कप्तान टेस्ट मैच जीता था.

October 4, 2025 13:52 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: जडेजा ने शतक जड़ने के बाद 4 विकेट लिए

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत की जीत में रवींद्र जडेजा की भूमिका अहम रही.  जडेजा ने पहली पारी में शतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया. उन्होंने सबसे अधिक 4 विकेट लेकर वेस्टइइंडीज की बल्लेबाजी क्रम को तहस  नहस कर दिया.

October 4, 2025 13:44 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हरा दिया. भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. शुभमन गिल की बतौर कप्तान घर में यह पहली टेस्ट जीत है. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर ढेर हो गई.पहली पारी में उसने 162 रन बनाए थे.भारत ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे.

October 4, 2025 13:32 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: जडेजा को मिला चौथा विकेट, भारत जीत से एक विकेट दूर

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत जीत से एक विकेट दूर है. जडेजा ने जॉन को आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई. भारतीय टीम पारी की जीत से एक विकेट दूर है. जडेजा चार विकेट ले चुके हैं.

October 4, 2025 13:18 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत जीत से 2 विकेट दूर

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: सिराज और जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत जीत से 2 विकेट दूर है.  वेस्टइंडीज ने 100 रन के भीतर 8 विकेट गंवा दिए. अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम पारी की जीत की दहलीज पर खड़ी है.

October 4, 2025 12:50 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: एथेनेज-ग्रीव्स ने गाड़ा खूंटा, विंडीज का स्कोर 91/5

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एथेनेज और ग्रीव्स ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया है. भारतीय गेंदबाज छठे विकेट की तलाश में हैं. कप्तान शुभमन गिल मैदान पर अपने गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. लंच से पहले भारत ने विंडीज के 5 विकेट झटक लिए थे. लंच के बाद भारत को विंडीज के छठे विकेट की तलाश है. वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं.

October 4, 2025 12:36 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत को छठे विकेट की तलाश, विंडीज को स्कोर 89/5

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score:  लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने विंडीज के 5 विकेट 89 रन पर झटक लिए हैं. मेहमान टीम की ओर से एथेनेज और ग्रीव्स क्रीज पर मौजूद हैं.  कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की फिरकी में विंडीज के बचे पांच बल्लेबाजों को फंसाने की तैयारी में है टीम इंडिया.

October 4, 2025 11:34 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: लंच तक विंडीज का दूसरी पारी में स्कोर 66/5

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज ने लंच के  समय अपनी दूसरी पारी में 66 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं . एलिक एथानेज 27 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जस्टिन ग्रीव्स 10 रन पर नाबाद है. भारत को जीत के लिए अब 5 विकेट चाहिए जबकि विंडीज की टीम भारत की बढ़त से 220 रन पीछे है. जडेजा 3 विकेट ले चुके हैं.

October 4, 2025 11:12 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, भारत जीत की ओर

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के 5 विकेट झटक लिए हैं.  टीम इंडिया पारी की जीत की ओर बढ़ रही है. जडेजा शाई होप को एक रन पर आउट कर वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया. होप को जायसवाल ने कैच किया.

October 4, 2025 10:54 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज को चौथा झटका, कुलदीप ने कप्तान रोस्टन चेज को किया आउट

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज को आउट कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया.  कुलदीप यादव ने रोस्टन चेज को एक रन पर आउट किया. विंडीज ने 35 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए.

October 4, 2025 10:50 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, ब्रेंडन किंग आउट

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: ब्रेंडन किंग को आउट कर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया. किंग 18 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने किंग को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. विंडीज ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं. वह अभी भी भारत से 251 रन पीछे है.

October 4, 2025 10:20 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, कैम्पबेल आउट

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: रवींद्र जडेजा ने जॉन कैम्पबेल को आउट कर वेस्टइंडीज का दूसरा झटका दिया. जडेजा ने कैम्पबेल को साई सुदर्शन के हाथों कैच कराया. कैम्पबेल 32 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को पारी के अंतर से जीत सकती है. मैच का आज तीसरा दिन है. इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन आज नतीजा आ सकता है.

October 4, 2025 10:07 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: सिराज ने दिलाया पहला विकेट, चंद्रपॉल आउट

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score:  मोहम्मद सिराज ने भारत को पहला विकेट दिला दिया है. तेगनारायण चंद्रपॉल को सिराज ने नितीश रेड्डी के हाथाें कैच कराया. नितीश ने हवा में छलांग लगकार चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा. चंद्रपॉल 23 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. विंडीज ने 12 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया.

October 4, 2025 09:33 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: तीसरे दिन का खेल शुरू, विंडीज के ओपनर्स बैटिंग के लिए उतरे

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैम्पबेल और तेगनारायण चंद्रपॉल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. विंडीज की टीम को पहले 286 रन की लीड़ उतारनी होगी. इसके बाद वह भारत को टारगेट देगी.

October 4, 2025 09:24 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत ने 448 के स्कोर पर पारी घोषित की

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score:  भारत ने तीसरे दिन एक भी गेंद खेले बिना अपनी पहली पारी घोषित कर दी. दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए थे. इसी स्कोर पर भारतीय टीम ने तीसरे दिन की सुबह पारी घोषित करने का ऐलान किया. भारतीय टीम पहली पारी में 286 रन से आगे है.

October 4, 2025 09:14 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी तीसरे दिन के खेल की शुरुआत कर रही है.  दोनों दूसरे नाबाद लौटे थे. जडेजा शतक जड़कर खेल रहे हैं जबकि सुंदर भी बड़ी पारी खेलने की फिराक में है.  तीसरे दिन विकेट से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है.

October 4, 2025 08:42 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: ‘अर्धशतक वाला सेलिब्रेशन पापा के लिए था’

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने दूसरे दिन शानदार शतक जड़ा. जुरेल के टेस्ट करियर का यह पहला शतक था. उन्होंने शतक और अर्धशतक का जश्न अलग अलग तरीके से मनाया. जुरेल ने कहा कि अर्धशतक पूरा करने का जश्न मेरे पिता के लिए था, जबकि शतक पूरा करने का जश्न भारतीय सेना के लिए था. बकौल जुरेल, ‘ मैंने नजदीक से देखा है कि वे कितनी मेहनत करते हैं. इसलिए मैं अपने शतक को सेना को समर्पित करना चाहूंगा. वे इसके हकदार हैं.’

October 4, 2025 08:12 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत 400 रन बनाने की कोशिश करेगा

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: टीम इंडिया की बढ़त 286 रन की हो चुकी है. भारतीय टीम तीसरे दिन 400 रन बनाना चाहेगा. मेहमान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पहली पारी में जिस तरह से आसानी से घुटने टेक दिए, उसे देखकर नहीं लगता कि मेहमान टीम दूसरी पारी में कंपीटिशन दे पाएगी. भारत 400 का टारगेट देकर विंंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा.

October 4, 2025 08:10 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: वॉशिंगटन सुंदर के पास मौका

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के पास बल्लेबाजी में हाथ दिखाने का सुनहरा मौका है. वह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके सामने जडेजा शतक जड़कर  नाबाद हैं. सुंदर को बल्लेबाजी आती है. उनके नाम एक टेस्ट शतक दर्ज हैं. वह विंडीज के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर पर ले जाना चाहेंगे.

October 4, 2025 08:07 IST

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: धोनी से आगे जडेजा

IND vs WI 1st Test Day 3 LIVE Score: रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 176 गेंदों पर 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनहोंने 6 चौके और पांच छक्के जड़े. जडेजा ने इसके साथ टेस्ट में अपने छक्कों की संख्या 79 पर पहुंचा दिया है. जडेजा ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी के नाम टेस्ट में 78 छक्के हैं. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर