Explore

Search

October 8, 2025 11:00 am

मुंबई-कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट: चक्रवात ‘शक्ति’ से बाढ़ का खतरा, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Cyclone Shakhti: अरब सागर में उठा सीजन का पहला साइक्‍लोन, 100 KMPH की तूफानी हवा, जोरदार बारिश, IMD की वॉर्निंग

Cyclone Shakhti: भारत को प्रभावित करने वाले ज्‍यादातर साइक्‍लोन यानी चक्रवात आमतौर पर बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होते हैं. लेकिन, इस बार इस सीजन का पहला साइक्‍लोन अरब सागर में उठा है. श्रीलंका ने इस चक्रवात को ‘शक्ति’ का नाम दिया है.

Cyclone Shakhti: इस साल का पहला साइक्‍लोन अरब सागर में एक्टिव हो चुका है. श्रीलंका ने इसे ‘शक्ति’ का नाम दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज से बहुत तेज बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही बारिश के दौरान लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी भी दी गई है. IMD के पूर्वानुमान के बाद महाराष्‍ट्र के कई जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. मुंबई में इसका व्‍यापक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है. बता दें कि अरब सागर में पहले लो प्रेशर का सिस्‍टम बना था जो डीप डिप्रेशन में बदल गया था. फिर शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक इसने साइक्‍लोन का रूप धारण कर लिया. साइक्‍लोन शक्ति का मूवमेंट तटवर्ती इलाकों की तरफ हो रहा है.

अरब सागर में विकसित हो रहे चक्रवात ‘शक्ति’ को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक राज्य के तटीय और आंतरिक इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में ऊंची लहरों का खतरा जताया गया है. चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय कर दिया गया है और संभावित निकासी योजनाएं (Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए हैं. IMD की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, चक्रवात संबंधी अलर्ट 7 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों को उच्च से मध्यम श्रेणी के अलर्ट पर रखा गया है. 3 अक्टूबर को उत्तरी महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं रिकॉर्ड की गईं, जिसकी रफ्तार बाद में 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात की स्थिति बदलने पर हवाओं की रफ्तार और बढ़ सकती है और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

समुद्र में बेहद खराब हालात, मछुआरों को चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि 5 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के उत्तरी तट पर समुद्र की स्थिति बेहद खतरनाक बनी रहेगी. मछुआरों को समंदर में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है. ऊंची लहरें और तेज धाराएं जानलेवा साबित हो सकती हैं. तटीय इलाकों के लोगों से खासकर निचले हिस्सों में रहने वालों को ज्वार-भाटा और पानी भराव की आशंका को देखते हुए सतर्क रहने को कहा गया है. तटवर्ती इलाकों के साथ ही मौसम विभाग ने विदर्भ के पूर्वी जिलों और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तर कोंकण क्षेत्र में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. इससे आम जनजीवन प्रभावित होने, सड़कों पर अवरोध और फसलों को नुकसान की आशंका है.

आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय

IMD की चेतावनी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय करने, तटीय और बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निकासी योजनाएं तैयार रखने और जनता तक समय-समय पर परामर्श पहुंचाने को कहा गया है. स्थानीय प्रशासन को राहत शिविरों की तैयारी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ के साथ समन्वय बनाए रखने का आदेश दिया गया है. सबसे तात्कालिक चेतावनी मछुआरों के लिए जारी की गई है. समुद्र में पहले से मौजूद नावों को तुरंत तट पर लौटने की हिदायत दी गई है. तटीय इलाकों के निवासियों को आवश्यक वस्तुएं पास में रखने, भारी बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलने और आधिकारिक अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है.

मुंबई में यातायात और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर संभव

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई और आसपास के शहरों में चक्रवात के चलते भारी बारिश से यातायात सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. जलभराव वाले इलाकों में परेशानी बढ़ सकती है और दैनिक जीवन पर असर पड़ सकता है. प्रशासन ने नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और नगर निगम की चेतावनियों पर ध्यान देने की अपील की है. हालांकि, चक्रवात ‘शक्ति’ की सटीक दिशा अगले कुछ दिनों में स्पष्ट होगी, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया है कि इस समय तैयारी और सावधानी बरतना सबसे जरूरी है. तेज हवाओं, भारी बारिश और उफनते समुद्र के बीच लोगों और प्रशासन दोनों को सतर्क रहना होगा.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर