Explore

Search

October 8, 2025 9:21 am

मौसम बदलने के साथ जयपुर में डेंगू-मलेरिया का खतरा, आशा-एएनएम करेंगी जागरूकता अभियान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर में मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम और सीएचओ के माध्यम से घर-घर सर्वे शुरू करेगा. आमजन को बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेने और दवाएं केवल चिकित्सक की सलाह से लेने के लिए जागरूक किया जाएगा.

जयपुर. मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेशभर में आशा, एएनएम और सीएचओ शनिवार से घर-घर सर्वे करेंगे. इस दौरान आमजन को बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेने और दवा केवल चिकित्सक की सलाह से ही लेने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का संचालन प्रभावी तरीके से किया जा रहा है, लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि दवाएं केवल निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही दी जाएं. विगत दिनों कुछ स्थानों पर बच्चों में बिना परामर्श खांसी की दवा लेने से दुष्प्रभाव की घटनाएं सामने आई हैं, जो चिंताजनक है.
4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमोरफन युक्त दवा न दे
श्रीमती राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिकित्सक दवा लिखते समय बच्चों और व्यस्कों के लिए सही खुराक का पालन करें और परिजनों को दवा के उपयोग और खुराक की पूरी जानकारी दें. फार्मासिस्ट बिना पर्ची के दवा वितरित न करें और मरीजों को दवा के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दें. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने कहा कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमोरफन युक्त दवा न दी जाए. उन्होंने आमजन को चेतावनी दी कि घर में रखी दवाओं का बिना चिकित्सकीय परामर्श सेवन नहीं करना चाहिए. दवा लेने के बाद अगर किसी को सांस लेने में कठिनाई, उल्टी, बेहोशी या दौरे जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या हेल्पलाइन नंबर 104/108 और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 0141-2225624 पर संपर्क करें.
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि चिकित्सक यह सुनिश्चित करें कि रोगी को दवा की खुराक और समय स्पष्ट रूप से लिखकर समझाया जाए. रोगी और उनके परिवार को दवा की मात्रा और संभावित दुष्प्रभावों की जानकारी देना अनिवार्य है. इस सर्वे का उद्देश्य आमजन को बीमारी और दवा के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना और मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकना है.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर