Ladli Behna Yojana Installment: लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त अक्टूबर महीने में बढ़कर जारी की जाएगी. इस बार लाड़ली बहनों को 1,250 नहीं, बल्कि 1500 रूपये मिलेंगे. हालांकि इस बार कुछ महिलाओं के खाते में लाडली बहना की राशि नहीं पहुंचेगी.
लाडली बहन योजना की अक्टूबर माह की किस्त जल्द ही जारी की जाएगी. इस माह दशहरा, करवा चौथ और दीवाली जैसे बड़े त्यौहार भी आने वाले हैं. ऐसे में इस किस्त का इंतेजार प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को भी है.
हालांकि इस बार की किस्त पहले जारी की गई किस्तों से बहुत खास भी है, क्योंकि इस बार मोहन सरकार पात्र लाड़ली बहनों को 1,250 नहीं, बल्कि 1,500 रूपये ट्रांसफर करेगी. दिवाली-भाई दूज पर मिलने वाले इस सौगात की खबर ने महिलाओं की खुशी को डबल कर दिया है.
मगर खुशखबरी देने वाली यह योजना प्रदेश की कई बहनों को बड़ा झटका भी दे सकती है, जिसके बाद अक्टूबर में कई लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये नहीं पहुंचेंगे. दरअसल, प्रदेश में ई-केवाईसी सत्यापन के नाम पर सैकड़ों बहनों की समग्र आईडी पूरी तरह से सत्यापित होने के बाद भी डिलीट कर दी गई है.
अब ऐसे में लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की भी आईडी डिलीट की गई है. ऐसी महिलाएं लाड़ली बहना योजना के लाभ से वंचित हो गई हैं, जिसके चलते अक्टूबर में इन लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपये नहीं आएंगे. समग्र आईडी डिलीट होने का ताजा मामला सतना जिले से सामने आया है. वहीं सिंगरौली से भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
साथ ही 60 साल की उम्र पार कर चुकी महिलाओं को भी अक्टूबर में मिलने वाली 29वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. जनवरी 2025 में भी बड़ी संख्या में महिलाएं योजना से बाहर हो गई थी. समग्र आईडी का ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा.
यहां आपको ऊपर की ओर हरे रंग का ई केवाईसी का विकल्प दिखेगा, जिसमें सदस्य का समग्र आईडी और कैप्चा डालकर अपना वह मोबाइल नंबर डालें, जिसे समग्र आईडी के साथ लिंक करना चाहते हैं. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
इस ओटीपी को आपके यहां डालकर अपने मोबाइल नंबर को समग्र आईडी से जोड़ लेना है. इसके बाद नीचे पहुंच कर आपको समग्र आईडी परिवार आईडी नाम और लिंक दिख जाएगा. इसके बाद समग्र आईडी के साथ आधार नंबर डालकर लिंक कर सकते हैं.