Explore

Search

October 8, 2025 9:15 am

जयपुर नगर निगम सभा में हंगामा, जीएसटी सुधार पर चर्चा बाधित मेयर सौम्या गुर्जर का वॉकआउट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के जयपुर में नगर निगम ग्रेटर की आठवीं साधारण सभा गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई. यह बैठक जीएसटी सुधार से जुड़े एक अहम प्रस्ताव को पारित करने के लिए बुलाई गई थी. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक ने सभा को बाधित कर दिया. बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल रहा. जिससे जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी.

विपक्ष की टिप्पणी पर मेयर नाराज

विपक्षी पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी से मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर भड़क गईं. उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताते हुए सदन से कुछ देर के लिए वॉकआउट कर लिया. मेयर ने विपक्ष पर मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार एक क्रांतिकारी कदम है.

इससे महंगाई कम होगी और हर नागरिक को फायदा होगा. मेयर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह विशेष बैठक थी. जल्द ही एक और साधारण सभा बुलाई जाएगी जिसमें विकास कार्यों पर विस्तार से बात होगी.

विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने सभा के माहौल को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सभा की सूचना सिर्फ एक दिन पहले दी गई. जीएसटी सुधार का मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया. चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए जीएसटी का विरोध किया था.

लेकिन बाद में 2017 में नरेंद्र मोदी ने इसे लागू किया. इसे उन्होंने “थूक कर चाटना” बताया. चौधरी ने कहा कि दिवाली नजदीक है. शहर की सड़कों के गड्ढों और अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय सत्ता पक्ष केवल वाहवाही बटोर रहा है.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर