प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट शामिल हैं.
जयपुर सीनियर डीसीएम पूजा मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को बांसवाड़ा से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. इस अवसर पर जयपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 6:30 बजे विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा मौजूद रहेंगी. वहीं, फुलेरा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह शामिल होंगे.
करीब 4 घंटे मरुधरा पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र .
हालांकि मोदी करीब एक घंटा 50 मिनट ही रहेंगे कार्यक्रम स्थल पर
मोदी सुबह 11:30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से होंगे रवाना
दोपहर 12.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
उदयपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए माही हेलीपैड पहुंचेंगे मोदी
माही हेलीपैड से रवाना होकर प्रधानमंत्री 1:40 बजे
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.45 बजे से 3.35 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे
इस दौरान पीएम मोदी बांसवाड़ा में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे मोदी
इसके बाद रवाना होकर 3.45 बजे माही हेलीपेड पहुंचेंगे और फिर वहां से उदयपुर हवाई अड्डा रवाना होंगे
4:40 पर उदयपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी
