जयपुर, बुद्ध विहार सेवा समिति सवाई माधोपुर के चुनाव आज खेरदा स्थित बेरवा कॉलोनी में संपन्न हुए चुनाव अधिकारी राधारमण जोनवाल राजेन्द्र प्रसाद बैरवा कैलाश नारायण बैरवा ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न करवाए । अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार, महासचिव पद के लिए कैलाश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष पद के लिए रायसिंह बोद्ध ने चुनाव अधिकारी के समक्ष आवेदन किया। एक एक पद के लिए एक एक आवेदन पत्र होने के कारण मतदान प्रक्रिया नहीं होने के कारण अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार महासचिव पद पर कैलाश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष पद पर रायसिंह बोद्ध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी ने तीनो पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी फाउंडर सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई एवं राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया।समिति की और से चुनाव अधिकारीयो का स्वागत किया गया। भोरी लाल कमल रामचरण बौद्धबाबूलाल राजेश पहाड़िया राधा रमण जोनवाल वृद्धि चंद थान सिंह जाटव रामधन बैरवा राजेंद्र प्रसाद इन्द्रलाल कैलाश नारायण चेतन प्रकाश दामोदर बौद्ध सीताराम रेगर सुंदर दास ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने बड़े आनन्द और उत्साह के साथ अल्पाहार किया|

Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur