GST Meeting 2025: जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक आज यानी 3 सितंबर 2025 से नई दिल्ली में शुरू हो रही है। 56वीं जीएसटी बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं। इस बैठक में चार सेक्टरों ऑटो, एफएमसीजी, सीमेंट, इंश्योरेंस पर फोकस होने की उम्मीद है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स स्लैब रेट पर बड़ा लिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि वित्तमंत्री आम जनता से जुड़ी कई सारी चीजों पर लगने वाले टैक्स को कम करेंगी।
Weight Loss Tips: नहीं होगी कोई परेशानी…..’वेट लॉस करने से पहले जान लें ये बातें……
इन सेक्टर्स पर फोकस
बीमा
इंश्योरेंस सेक्टर में संभावित टैक्स कटौती दो दिवसीय GST बैठक के सबसे अपेक्षित पहलुओं में से एक है। मार्केट को उम्मीद है कि GST को मौजूदा 18% से घटाकर 5% कर दिया जाएगा। हालांकि, ग्राहकों और इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स, दोनों पर इसके प्रभाव को देखना होगा।
ऑटो
सरकार अगर जीएसटी दरों में कटौती के अपने प्रस्ताव पर आगे बढ़ती है, तो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की बिक्री में भारी उछाल आ सकता है। मौजूदा समय में ऑटोमोबाइल पर 28% जीएसटी लगता है और नई योजना में स्लैब को घटाकर 5% और 18% करने का प्रस्ताव है।
एफएमसीजी
आप अगर नूडल्स, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और पर्सनल केयर आइटम जैसी दैनिक जरूरत की चीजों पर GST 12% से घटाकर 5% करने की उम्मीद है। इस बदलाव से नेस्ले, आईटीसी, ब्रिटानिया, डाबर और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी दिग्गज FMCG कंपनियों की मांग बढ़ सकती है।
सीमेंट
नोमुरा के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि सीमेंट के लिए 28% से 18% तक की संभावित GST कटौती से प्रीमियम और कैटेगिरी A सीमेंट निर्माताओं जैसे अल्ट्राटेक, अंबुजा और श्री सीमेंट को फायदा हो सकता है।
क्या-क्या होगा सस्ता-मंहगा?
जीएसटी से 36 कैंसर रोधी दवाओं को पूरी तरह से छूट देने की योजना शामिल है। काउंसिल ने सितंबर 2024 में कुछ कैंसर दवाओं पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया था।
– संगमरमर, ग्रेनाइट ब्लॉक, रिन्यूएबल एनर्जी इक्यूपमेंट पर 12% के बजाय 5% जीएसटी लग सकता है।
– वाहनों के कलपुर्जे, AC, TV, मोटर-साइकिल, लेड-एसिड बैटरी पर 28% की जगह 18% टैक्स लगाया जा सकता है।
– कपड़े और जूते भी सस्ते हो सकते हैं।- होटल के कमरों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% हो सकता है।
- – तंबाकू और अन्य लग्जरी सामान जैसे ‘सिन’ उत्पादों पर 40% टैक्स लगाया जा सकता है।
