जयपुर, गांव घांघू में गुरुवार को जन सेवक सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर के 59वें जन्म दिन पर पौधरोपण किया गया पौधारोपण का शुभारंभ समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी ने स्थानीय श्रीबैकुंठ मुक्तिधाम परिसर में पीपल का पौधा लगाकर किया इस मौके पर समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और धरती को हराभरा बनाने के लिए पौधारोपण आज की महत्ती आवश्यकता है हमें धरा को सुंदर बनाने पर्यावरण सरंक्षण व प्रकृति पोषण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए उन्होंने जनसेवक सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर के स्वस्थ सुखद और उज्जवल जीवन की कामना की कार्यक्रम संयोजक बीरबल नोखवाल ने बताया कि घांघू के श्रीबैकुंठ मुक्तिधाम परिसर में पीपल नीम शीशम बकाण सहित अन्य किस्म के पौधे लगाए गए नोखवाल ने बताया की जन सेवक सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने जन सेवा के लिए शादी नहीं की अपने नाम से किसी भी प्रकार की सम्पति नहीं है किसी भी मद से जो भी आय होती है जन सेवा में ही लगाते हैं उन्होंने जन सेवा को ही जीवन का आधार बना रखा है समाज को ऐसे उच्च व्यक्तिव के जन सेवको के जन्मदिन अवश्य मनाने चाहिए। ग्रामवासियों ने भी पौधे लगाकर जन सेवक के स्वस्थ सुखी व दीर्घायु जीवन की कामना की इस मौके पर मिस्त्री सलीम खान जगदीश सिहाग साजिद बड़गुर्जर हारून व्यापारी रईस बुधराम प्रजापत दिनेश कुमार सुनील कुमार ने पौधरोपण किया

Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur