Explore

Search

January 28, 2026 2:28 pm

ये क्या बोल गए…….’रोहित शर्मा-विराट कोहली के साथ एशिया कप से बाहर खिलाड़ी ने BCCI से लिया ‘पंगा’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से अचानक लिए गए संन्यास के मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दो दिग्गजों का अचानक इस तरह से संन्यास लेना उनके लिए काफी चौंकाने वाला था और ऐसे खिलाड़ी मैदान से अलविदा कहें तो ज्यादा अच्छा लगता है.

बिश्नोई ने इस तरह का बयान देकर इशारों ही इशारों में बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें विराट और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था.

Weight Loss Tips: नहीं होगी कोई परेशानी…..’वेट लॉस करने से पहले जान लें ये बातें……

क्या बोल गए रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने गेम चेंजर्स पॉडकास्ट में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘विराट और रोहित का संन्यास शॉक की तरह था. क्योंकि आप उनको फील्ड से रिटायर होते रहना देखना चाहते हैं. वो इतने महान खिलाड़ी हैं, वो मैदान से रुकसत होते तो अच्छा लगता. उन दोनों ने भारत के लिए काफी कुछ किया है, मेरी नजर में कोई उनके आसपास तक नहीं है.’ बिश्नोई ने हालांकि कहा कि हो सकता है ये आगे हो. ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और बिश्नोई को उम्मीद है कि वनडे फॉर्मेट में उन्हें मैदान से बाहर जाने का सम्मान मिले.

बिश्नोई ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि उन्हें अच्छा फेयरवेल मिले, हो सकता है वनडे क्रिकेट में ऐसा हो. वो तब जाएं जब वो जाना चाहते हैं क्योंकि कोई आपको नहीं कह सकता कि आपको कब रिटायर होना है. उनका टेस्ट क्रिकेट में अचानक रिटायर होना सच में मेरे लिए शॉकिंग था, कौन उनकी जगह लेगा नहीं पता.’

एशिया कप की टीम में नहीं चुने गए बिश्नोई

बता दें रवि बिश्नोई एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं. बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 24 साल का ये गेंदबाज 42 मैचों में 61 विकेट ले चुका है और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.3 रन प्रति ओवर है. बिश्नोई का बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट है, वो टी20 में नंबर 1 बॉलर भी बन चुके हैं. हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वो टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे. हालांकि अब बिश्नोई ने विराट और रोहित को लेकर जो बयान दिया है वो कहीं ना कही बीसीसीआई पर सवाल की तरह है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर