Explore

Search

January 28, 2026 2:41 pm

Duleep Trophy 202 Final: टेलीकास्ट होगा दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच……’विवाद के बाद BCCI का बड़ा फैसला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दलीप ट्रॉफी 2025 के टेलीकास्ट को लेकर बीसीसीआई से फैंस नाराज हैं। लेकिन अब बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि दलीप ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बता दें कि, बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सीओई में आयोजित क्वार्टर फाइनल 1 और 2 का न तो सीधा प्रसारण किया गया और ना ही लाइव स्ट्रीमिंग की गई। जिससे फैंस खासे नाराज हैं। वहीं बता दें कि, दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11- 14 सितंबर तक होना है। 

Jacqueline Fernandez: जैकलीन के बर्थडे पर ठग सुकेश ने लिखा लव लेटर…..’जेल में बैठे-बैठे 25 करोड़ का दान……

गौरतलब है कि देश के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैचों का ना तो सीधा प्रसारण किया गया और ना ही किसी प्लेटफॉर्म पर इसकी कोई हाईलाइट दिखाई गई जिस कारण फैंस काफी नाराज हुए। क्वार्टर फाइनल में देश के कई सितारें भी मैदान पर उतरे थें जिनका प्रदर्शन फैंस देखना चाहते थे जो कि नहीं हो पाया।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि बोर्ड का प्रसारणकर्ता के साथ एक समझौता हुआ है जिसके तहत 100 दिनों के घरेलू क्रिकेट को कवर किया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि घरेलू क्रिकेट को अत्यधिक महत्व देता है और यही कारण है कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी इन टूर्नामेंटों में भाग लेते हैं। दलीप ट्रॉफी फाइनल का सीधा प्रसारण होगा।

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई का प्रसारणकर्ता के साथ अनुबंध भारतीय क्रिकेट के प्रसारण के लिए केवल एक निश्चित संख्या में दिनों की अनुमति देता है। सूत्र ने ये भी बताया कि दलीप ट्रॉफी फाइनल के अलावा किसी भी मैच का प्रसारण या लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जाएगी। बीसीसीआई का अपने आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ भारतीय क्रिकेट के प्रसारण के लिए एक निश्चित संख्या में दिनों का अनुबंध है। इनका प्रबंधन सावधानीपूर्वक करना होता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर