Explore

Search

November 27, 2025 5:14 pm

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर जोन-13 में तीन बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 29 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-6, 7 एवं 12 में नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत झोंटवाडा थाने से निवारू बाई पास से नाथ जी की थडी तक रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-13 में निजी खातेदारी करीब 03 बीघा कृषि भूमि पर  नवीन अवैध कॉलोनी का पूर्णतः ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस, श्री राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-06, 047, 12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित झोंटवाडा थाने से निवारू बाई पास से नाथ जी की थडी तक रोड़ सीमा पर अस्थाई अतिक्रमण कर बनाये गये चबूतरे, बाउन्ड्रीवाल, टीनषेड, काउन्टर,, थडियां, ठेलें, बांस-तम्बू, तिरपाल, टेबल, कुर्सियां, होर्डिंग, साइन र्बोर्ड इत्यादि लगाकर किये गये अतिक्रमणों को नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान के तहत आज जोन-06, 07, 12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नगर निगम जाप्तें के द्वारा सामान जप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम हरध्यानपुरा के खसरा न. 39 नायला रोड जिला जयपुर में करीब 03 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउन्ड्रीवाल, व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-06, 07, 12, 13 नगर निगम ग्रेटर का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबरगार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ जविप्रा द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 271 आज तक कुल 654 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर