Explore

Search

October 15, 2025 10:27 pm

जतिंदर सिंह को कप्तानी की कमान……’Asia Cup 2025 के लिए ओमान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का किया ऐलान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

एशिया कप 2025 के लिए ओमान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह को दी गई है। वहीं टीम में कई पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी भी हैं जिसमें मोहम्मद नदीम और आमिर कलीम का नाम शामिल है। एशिया कप के लिए अब तक कुल 6 टीमों पाकिस्तान, भारत, हॉगकांग, ओमान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं अब श्रीलंका और यूएई की टीम का ऐलान होना है।

सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’

ओमान के कप्तान 36 साल के जतिंदर मूल रूप से पंजाब के लुधियाना से हैं। इस क्रिकेटर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 में अपना टी20 डेब्यू किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का टी20 करियर ठीक ठाक रहा है। उन्होंने 64 मैचों में24.54 की औसत से 1399 रन बनाए हैं।

इसके अलावा ओमान एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम यूएई के खिलाफ 5 सितंबर को दूसरा मैच खेलेगी। वीं 19 सितंबर को तीसरे मुकाबले में उसका सामना भारतीय टीम से होगा। ये दोनों मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होंगे।

एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, आशीष ओडेड्रा, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करुण सोनावले, हसनैन अली शाह, मुहम्मद इमरान, सुफियान यूसुफ, नदीम खान, जिक्रिया इस्लाम, फैसल शाह।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर