साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने तमाम फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में धमाका करने के बाद डिविलियर्स ने ये संकेत दिया है कि वो आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ABD ने ये भी कहा कि RCB की टीम उनके दिल के बेहद करीब है और वो इस फ्रेंचाइजी के लिए जिम्मेदारी निभाकर खुशी महसूस करेंगे।
डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर का ज्यादातर हिस्सा आरसीबी के साथ बिताया है। हालांकि, मेगा इवेंट में उनकी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी। तीन सीजन के बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2011 में एबीडी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े।
Ginger For Hair Growth: जानें क्या कहती है रिसर्च……’हेयर ग्रोथ के लिए कितना फायदेमंद है अदरक…..
RCB में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स?
2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने कहा कि किसी लीग के साथ पूरा सीजन रहने की संभावना कम है, लेकिन, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और अगर बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को लगता है कि टीम के साथ जुड़ने में उनकी भूमिका है, तो वो इसके लिए तैयार हैं।
RCB के लिए एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 157 मैच खेले हैं। 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एबीडी ने 4,522 रन बनाए हैं। उन्होंने RCB के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक भी ठोके हैं। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने 2016 सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की विशाल साझेदारी की थी।
