Explore

Search

October 15, 2025 2:16 pm

साउथ अफ्रीका को 276 रन से रौंदा…..’ऑस्ट्रेलिया ने 2 हार की कसर आखिरी मैच में निकाली…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

साउथ अफ्रीका के हाथों पहले ही वनडे सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने जाते-जाते धमाकेदार जीत दर्ज कर ही ली. वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 431 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद कुछ अच्छी गेंदबाजी और कुछ बेहतरीन फील्डिंग के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को इस स्कोर के दबाव में सरेंडर को मजबूर कर दिया और 276 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली.

मैक्के के ग्रेट बैरियर रीफ एरीना में रविवार 24 अगस्त को इस सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 98 और दूसरे मैच में 84 रन से जीत दर्ज की थी. इन दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 198 और 193 रन थे. मगर इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और सम्मान की लड़ाई में जमकर हमला बोला. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार सिर्फ 2 विकेट खोकर ही 431 रन बना लिए. उसकी ओर से शुरुआती तीनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार शतक जमाए और तीनों ही शतक अपने-आप में खास थे.

Skin Care Tips at home: आजमाएं ये होममेड 5 फेस मास्क……’घर में मौजूद चीजों से अपनी स्किन को बनाएं खूबसूरत…..

इसकी शुरुआत ट्रेविस हेड ने की, जो पिछले दोनों मैच और उससे पहले टी20 सीरीज में एकदम फेल रहे थे. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को जमकर कूटा और सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक और फिर 80 गेंदों में शतक जमा दिया. ये इस साल हेड का तीनों फॉर्मेट में पहला ही शतक था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे शतक भी था. हेड ने सिर्फ 103 गेंदों में 142 रन कूटे. वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे मिचेल मार्श ने भी बतौर वनडे कप्तान पहला शतक लगाया. मगर असली महफिल तो तीसरे नंबर पर आए ग्रीन ने लूटी, जिन्हें प्रमोट किया गया था.

लंबे कद के इस युवा ऑलराउंडर ने टी20 सीरीज वाली फॉर्म जारी रखी और 35वें ओवर में आकर भी एक तूफानी शतक जड़ दिया. ग्रीन ने एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के लगाते हुए 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया और फिर 47 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जमाया. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक भी था. ग्रीन ने 55 गेंदों में 118 रन बनाए और नॉट आउट लौटे. उनकी पारी में 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे. वहीं एलेक्स कैरी ने सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर