साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में धमाकेदार शुरुआत की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ऐसा कर पाना मुमकिन हो पाया है क्योंकि उसके ओपनर अपने फॉर्म में लौट आए. अब जब हेड फॉर्म में हों तो भला उनके आगे कोई गेंदबाज कहां टिकता है.
लिहाजा, मुल्डर, महाराज, मारक्रम, कॉर्बिन… जो भी सामने आया वो सब पिटे. और, उन सबकी धुनाई करते हुए ट्रेविस हेड ने ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि अपने ओपनिंग पार्टनर मिचेल मार्श के साथ 200 से ज्यादा रन की साझेदारी भी की.
Lung Cancer: बढ़ रहे मामले डरावने……’भारत में फेफड़ों का कैंसर बन रहा ‘साइलेंट किलर’
80 गेंदों में ट्रेविस हेड ने जमाया शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए मैदान पर उतरते ही ट्रेविस हेड ने अपने इरादे जता दिए. पहले तो उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिर अपनी इनिंग की 80वीं गेंद पर उन्होंने सैंकड़ा जमा दिया. ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए जहां 9 चौके और 1 छक्के का सहारा लिया था. वहीं शतक तक पहुंचने में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए.
हेड ने वनडे करियर में 7वीं बार जड़ा शतक
ट्रेविस हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में कुल मिलाकर सिर्फ 33 रन बनाए थे. ऐसे में तीसरे और आखिरी वनडे में बल्ले से निकला शतक उनके लिए काफी मायने रखता है. ट्रेविस हेड की कुल इनिंग 103 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के की मदद से 142 रन बनाए. ये हेड के वनडे करियर का 7वां शतक है.
हेड और मिचेल मार्श के बीच 250 रन की साझेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में ट्रेविस हेड ने 11 महीने बाद सिर्फ शतक ही नहीं जमाया या सिर्फ 142 रन की पारी ही नहीं खेली. बल्कि ऐसा करते हुए उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर मिचेल मार्श के साथ 250 रन की पार्टनरशिप भी की. इस साझेदारी में 96 रन का योगदान मिचेल मार्श का रहा था.
ट्रेविस हेड के विस्फोटक शतक का असर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर भी साफ दिखा है. साउथ अफ्रीका ने भले ही सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है. मगर उसके लिए क्लीन स्वीप की राह ट्रेविस हेड के शतक ने मुश्किल जरूर बना दी है.
