टीम इंडिया के टेस्ट टीम कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एशिया कप 2025 के लिए गिल को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है, लेकिन इससे पहले उनको बड़ा झटका लगा है.
28 अगस्त से शुरू होने वाले एक बड़े टूर्नामेंट में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है, जबकि वो इस टूर्नामेंट में एक टीम की कप्तानी कर रहे थे.
गिल इस समय बीमार हैं और अपने घर चडीगढ़ में आराम कर रहे हैं. उनके न खेलने पर दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली नार्थ जोन को काफी नुकसान हो सकता है.
शुभमन गिल का दलीप ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस समय बीमार हैं. इसकी वजह से वो 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में होने वाली दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल नार्थ जोन की कप्तानी करने वाले थे.
हालांकि गिल केवल शुरुआत ही मैच खेल पाते, क्योंकि उनको एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ UAE जाना है. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के फिजियो ने भी शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में न खेलने की सलाह दी है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कौन होगा नार्थ जोन का कप्तान?
दलीप ट्रॉफी में 28 अगस्त को नार्थ जोन का मुकाबला ईस्ट जोन से होगा. अगर शुभमन गिल इस टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो सवाल ये उठता है कि नार्थ जोन की कप्तानी कौन करेगा? नार्थ जोन के बल्लेबाज अंकित कुमार को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. गिल के न खेलने पर उनको टीम की कमान मिल सकती है. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
एशिया कप में खेलेंगे गिल
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में शुभमन गिल टीम इंडिया की उप कप्तानी करेंगे. वो लंबे समय के बाद T20I टीम में वापसी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल से एशिया कप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
