महाराजा ट्रॉफी टी20 2025 में अभी तक कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गुलबर्गा की ओर से प्रवीण दुबे ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
प्रवीण दुबे IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. प्रीति जिंटा ने उन्हें IPL 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, आजमगढ़ के रहने वाले प्रवीण दुबे एक मैच से ज्यादा नहीं खेल सके थे, उसमें भी बल्लेबाजी का उन्हें मौका नहीं मिला था. लेकिन, महाराजा T20 लीग में 20 अगस्त को खेले मुकाबले में वही प्रवीण दुबे यहां अपनी टीम गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए रखवाले की तरह दिखे.
एक्सपर्ट से जानें क्या खाएं और क्या नहीं……’मानसून में नहीं बिगेड़गी गट हेल्थ…..
मैच में मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 209 रन बनाए. टीम की ओर से मुरलीधर वेंकटेश ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 93 रन की नॉटआउट पारी खेली. वेंकटेश के अलावा यशवर्धन परंताप ने 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान मनीष पांडे ने 29 रन का योगदान दिया जबकि कार्तिक सीए ने 17 रन की पारी खेली. गुलबर्गा मिस्टिक्स की ओर से लविश कौशल ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके.
नवनीत सिसोदिया के आगाज को प्रवीण दुबे ने दिया अंजाम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्गा मिस्टिक्स ने शुरुआत काफी अच्छी की. नवनीत सिसोदिया ने 37 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक चौका और पांच छक्के लगाए. हालांकि, टीम की ओर से प्रवीण दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने इस मैच में मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ 19 गेंद पर 53 रन की नॉटआउट पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के लगाए.
140 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद प्रवीण दुबे ने कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. आखिरी गेंद पर गुलबर्गा को मैच जीतने के लिए तीन रन की जरूरत थी और प्रवीण दुबे ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
IPL में प्रवीण दुबे का प्रदर्शन
प्रवीण दुबे के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी अनुभव है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें 23 के औसत से उन्होंने 23 रन बनाए हैं जबकि दो विकेट भी हासिल किए हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से मैच खेला था. पंजाब किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और सिर्फ एक ही मैच में उन्होंने हिस्सा लिया. प्रवीण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जयपुर में मुकाबला खेला था जिसमें प्रवीण ने 20 रन देकर एक विकेट लिया था.
गुलबर्गा मिस्टिक्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
गुलबर्गा मिस्टिक्स ने लगातार तीन दिन में तीन मैच जीते हैं. उन्होंने सोमवार, 18 अगस्त को हुबली टाइगर्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की जबकि मंगलवार, 19 अगस्त को टीम ने शिवामोगा लायंस को हराया. इसके बाद गुलबर्गा मिस्टिक्स ने बुधवार, 20 अगस्त को मैसूर वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज की. गुलबर्गा मिस्टिक्स ने लगातार तीन मैच खेले और जीत की हैट्रिक लगाई.
