भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक खास पॉलिसी रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है, जिससे आप अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को आसानी से फिर से एक्टिव कर सकते हैं. जब आप LIC पॉलिसी का प्रीमियम तय समय पर नहीं देते, तो आपको थोड़ा इंतजार करने का मौका मिलता है, जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं. मासिक प्रीमियम वाली पॉलिसी के लिए यह 15 दिन का होता है, जबकि तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक प्रीमियम पर यह एक महीना है.
यदि इस अवधि में भी प्रीमियम नहीं दिया गया, तो आपकी पॉलिसी लैप्स यानी खत्म हो चुकी मानी जाएगी. ऐसी पॉलिसी में मिलने वाले लाभ जैसे मैच्योरिटी लाभ खत्म हो जाते हैं. LIC का यह कैंपेन 18 अगस्त, 2025 से शुरू होकर 17 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा. इस दौरान आपको लेट फीस पर 30% तक की छूट मिलेगी. आइए इस कैंपेन के बारे में हर जरूरी बात जानते हैं जो आपको अपनी LIC पॉलिसी को फिर से चालू करने में मदद कर सकती है.
Lung Cancer: बढ़ रहे मामले डरावने……’भारत में फेफड़ों का कैंसर बन रहा ‘साइलेंट किलर’
LIC पॉलिसी रिवाइव कैसे करें?
पॉलिसी रिवाइव यानी फिर से एक्टिव करने के लिए आपको बकाया प्रीमियम और उस पर लगने वाला ब्याज चुकाना होता है. LIC की नियमों के अनुसार, यदि आपकी पॉलिसी प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स हुई है और पूरी पॉलिसी अवधि अभी खत्म नहीं हुई है, तो आप इसे रिवाइव कर सकते हैं. हाल ही में शुरू हुए इस कैंपेन के तहत, डिले चार्ज पर 30% तक की छूट भी मिलेगी, लेकिन ध्यान दें कि छूट केवल विलंब शुल्क पर है, बकाया प्रीमियम पर नहीं.
मान लीजिए आपने दिसंबर 2020 में एक 10 साल की LIC पॉलिसी खरीदी, जिसमें 5 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि थी. आपने 2021 के बाद 3 साल प्रीमियम नहीं दिया, जिससे पॉलिसी लैप्स हो गई. अब इस कैंपेन के दौरान, आप अपनी पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका वार्षिक प्रीमियम 50,000 रुपये है और बकाया प्रीमियम कुल 1,50,000 रुपये है, तो आपको साथ में 24,554 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे. लेकिन विलंब शुल्क पर 30% छूट के कारण आप कुछ रकम बचा सकते हैं.
पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें?
आप अपनी LIC पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए LIC के ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉगिन कर सकते हैं. वहाँ ‘पॉलिसी स्टेटस’ पर क्लिक करके पता लगाएं कि आपकी पॉलिसी लैप्स हुई है या नहीं.
