एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. चौंकाने वाली बात ये है कि आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले को इस टीम में जगह नहीं मिली है. बड़ी खबर ये है कि अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं. अय्यर का सेलेक्शन नहीं होने के बाद सोशल मीडिया पर मानो बवाल सा मचा हुआ है. फैंस टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच गौतम गंभीर को कोस रहे हैं. सिर्फ अय्यर के समर्थक ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने भी इस मामले पर हैरानी जताई है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि हो सकता है श्रेयस अय्यर किसी को पसंद ही ना हो.
रिसर्च से जानिए: ‘क्या टाइट कपड़े पहनना स्पर्म काउंट घटा सकता है…….
अय्यर को नहीं चुनने पर नायर ने खड़े किए सवाल
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद अभिषेक नायर स्टार स्पोर्ट्स के शो में अपनी बात रख रहे थे. वहां उन्होंने अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई. उन्होंने टीम इंडिया से ये सवाल पूछ लिया कि अगर अय्यर इतने ही अच्छे खिलाड़ी हैं तो वो 15 छोड़िए बचे हुए पांच रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी क्यों नहीं हैं?
अभिषेक नायर ने कहा, ‘अगर वो इतना ही अच्छा प्लेयर था टीम में आने के लिए तो वो रिजर्व खिलाड़ियों में भी क्यों नहीं हैं. सेलेक्शन मीटिंग में कई बार दिलचस्प बातें और चर्चाएं होती हैं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि श्रेयस अय्यर 20 खिलाड़ियों के स्क्वाड में भी शामिल क्यों नहीं हैं.
मैं 15 खिलाड़ियों की नहीं 20 की बात कर रहा हूं. ये सीधे तौर पर श्रेयस अय्यर को संदेश है कि तुम 20 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हो. ये सीधा संदेश है कि आप टीम में नहीं आने वाले हो. या तो रियान पराग टीम में आएंगे या कोई और आएगा.’ अभिषेक नायर ने आगे कहा, ‘हो सकता है टीम इंडिया के सेलेक्टर्स उन्हें टी20 फॉर्मेट के प्लेयर के तौर पर देख ही नहीं रहे हों. मुमकिन है कि श्रेयस अय्यर किसी को पसंद ना हों.’
बता दें अभिषेक नायर खुद गौतम गंभीर के बेहद करीबी माने जाते हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच भी थे. मुमकिन है कि वो अपने अनुभव से ये सब बातें कह रहे हों.
श्रेयस अय्यर को अच्छे प्रदर्शन का ये इनाम मिला?
30 साल के श्रेयस अय्यर पिछले दो सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहा है. अय्यर को टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार 3 दिसंबर 2023 को मौका मिला था और उसके बाद से उनका सेलेक्शन ही नहीं हुआ. अय्यर ने भारत के लिए 47 टी20 पारियों में 1104 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो अय्यर ने आईपीएल 2025 में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 175 से ज्यादा का रहा. उनके बल्ले से 39 छक्के निकले. साफ है इतने धुआंधार प्रदर्शन के बावजूद अगर अय्यर को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है तो सवाल तो उठेंगे ही.
