Explore

Search

October 16, 2025 9:24 am

युद्ध में मारे गए रूस के सवा लाख सैनिक……’पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले खुलासा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बस अब से 2 दिन बाद यानी 15 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में मुलाकात होने जा रही है. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात होगी. इस बीच खबर आई है कि पिछले तीन से जारी इस युद्ध में यूक्रेन में 1 लाख 21 हजार 507 रूसी सैनिक मारे गए हैं.

रूसी स्वतंत्र मीडिया आउटलेट मेडियाजोना ने, बीबीसी रूसी सर्विस के साथ मिलकर सैनिकों के इन आंकड़ों की पहचान की पुष्टि की है. ये ताजा रिपोर्ट 24 फरवरी 2022 से 31 जुलाई 2025 के बीच की है. जुलाई की शुरुआत में पिछला अपडेट आने के बाद से, 2,353 और रूसी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

कैसे तैयार की गई है ये रिपोर्ट?

रिपोर्ट में कहा गया है कि असली संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है क्योंकि ये डेटा अखबारों में छपी मौत की खबरों, रिश्तेदारों के सोशल मीडिया पोस्ट, स्मृति में लगाए गए पेड़ों, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट, और स्थानीय प्रशासन के बयानों जैसी खुली जानकारी पर आधारित है. मॉस्को और कीव दोनों ही अपने नुकसान के आधिकारिक आँकड़े बहुत कम जारी करते हैं. यूक्रेन का अनुमान है कि रूस के कुल हताहत 10 लाख से भी ज्यादा हो चुके हैं.

रिपोर्ट की कुछ बड़ी बातें

मारे गए लोगों में 33,100 स्वयंसेवक, 18,000 जेल से भर्ती कैदी, और 13,300 जबरन भर्ती किए गए सैनिक शामिल हैं. इसके अलावा, 5,400 से ज्यादा अफसर भी मारे जा चुके हैं. यूक्रेन के युद्धबंदी मामलों के मुख्यालय का कहना है कि 12 जून तक, 1 लाख से ज्यादा रूसी परिवारों ने अपने लापता सैनिकों की जानकारी के लिए यूक्रेनी पहल से संपर्क किया है. 12 अगस्त तक, यूक्रेन की जनरल स्टाफ का अनुमान है कि रूस ने 10,65,220 सैनिक खोए हैं. ये आंकड़े ज़्यादातर पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के अनुमान से मेल खाते हैं.

सिर्फ जुलाई में हुए नुकसान के अलग अलग दावे

The Kyiv Independent की एक खबर के मुताबिक 12 अगस्त को एक प्रेस ब्रीफिंग में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया रूस का नुकसान, यूक्रेन के मुकाबले लगभग तीन गुना है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के अपने आंकड़े नहीं बताए. उसी दिन एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि सिर्फ जुलाई में ही 60,000 रूसी सैनिक मारे गए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त को दावा किया था कि यह संख्या करीब 20,000 के आसपास है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर