अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बैठक से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मीटिंग से पहले ट्रंप काफी पॉजिटव नजर आए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें ‘पहले दो मिनट’ में ही पता चल जाएगा कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वह मास्को के साथ कोई समझौता कर पाएंगे या नहीं।
ट्रंप ने पुतिन के साथ शुक्रवार को होने वाली शिखर वार्ता से पहले कहा कि, ‘उस बैठक के अंत में, शायद पहले दो मिनट में, मुझे ठीक-ठीक पता चल जाएगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं।’
मीटिंग अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी- ट्रंप
ट्रंप ने इस बैठक को ‘वास्तव में एक अनुभव-आधारित बैठक’ बताते हुए कहा कि, ‘यह अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी हो सकती है।’ उन्होंने आगे कहा कि बैठक के बाद या तो वह कहेंगे, ‘बहुत-बहुत शुभकामनाएं, लड़ते रहो, या फिर संभव है कि वह कहें कि, ‘अब हम एक समझौता कर सकते हैं।’
रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर जोर
ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम पर जोर दे रहे हैं, जबकि पुतिन फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से हासिल लाभों को सुरक्षित रखना चाहेंगे।
व्हाइट हाउस ने पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अलास्का इनवाइट करने का सुझाव दिया था, लेकिन उनके इस बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है। ट्रंप ने बार-बार यह कहने से परहेज किया है कि वह पुतिन के साथ अपनी बातचीत में जेलेंस्की की मौजूदगी पर जोर देंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ‘कई बैठकों’ में शामिल हुए हैं, लेकिन युद्ध को रोक नहीं पाए हैं।
अगली बैठक जेलेंस्की और पुतिन के साथ
ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि पुतिन के साथ उनकी बैठक के बाद अगली बैठक ज़ेलेंस्की और पुतिन के साथ हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह बैठक पुतिन, ज़ेलेंस्की और मेरे साथ भी हो सकती है।’
व्हाइट हाउस की कमान संभालने के शुरुआती महीनों में ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें ‘तानाशाह’ कहा था, यह तर्क देते हुए कि युद्ध के दौरान यूक्रेन में चुनाव नहीं हुए। हालांकि, ट्रंप ने इस बात पर निराशा जताई है कि पुतिन ने युद्धविराम के प्रयासों को अब तक गंभीरता से नहीं लिया है।
