विराट कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही उनका वनडे करियर भी खत्म हो सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के बाद वो टीम से बाहर हो सकते हैं और साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप में वो शायद ही खेलेंगे.
इस बात की अबतक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन यहां बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि अगर वनडे फॉर्मेट से भी बाहर हुए तो नंबर 3 पर उनकी जगह कौन लेगा? कौन हैं वो बल्लेबाज जो उनकी जगह खेल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 3 ऐसे विकल्प जो उनकी जगह लेने का दम रखते हैं.
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
इशान किशन
इशान किशन भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन ये खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में वापसी का दम रखता है. किशन अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनकी कभी भी टीम में वापसी हो सकती है. 27 साल का ये बल्लेबाज विराट कोहली की जगह लेने का बड़ा दावेदार होगा.
ये खिलाड़ी 24 वनडे पारियों में 42 से ज्यादा की औसत से 933 रन बना चुका है, जिसमें उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है. किशन का अनुभव और प्रदर्शन, साथ ही टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से करीबी उन्हें एक बड़ा विकल्प बनाती है.
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा भी वनडे में नंबर 3 पर खेलने के बड़े विकल्प के तौर पर देखे जाते हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज फिलहाल टी20 में अपना जलवा दिखा रहा है. वो लगभग पचास की औसत से 749 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. वनडे फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है. खुद रोहित शर्मा उनके टैलेंट के कायल हैं.
तिलक वर्मा नंबर 3 के विकल्प (फोटो-पीटीआई)
वैसे तिलक वर्मा को 4 वनडे मैचों में मौका मिला है जिसमें वो एक अर्धशतक की मदद से 68 रन ही बना सके लेकिन उनकी प्रतिभा देखते हुए वो नंबर 3 के विकल्प हो सकते हैं.
साई सुदर्शन
साई सुदर्शन भी नंबर 3 के बड़े विकल्प हैं. ये खिलाड़ी पहले ही खुद को वनडे में साबित कर सकता है. साउथ अफ्रीका दौरे पर साई सुदर्शन ने 3 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 63.50 की औसत से 127 रन बनाए थे. उन्होंने दो हाफसेंचुरी भी जमाई थी.
सुदर्शन नंबर 3 पर भी बड़ा विकल्प हो सकते हैं. सुदर्शन की व्हाइट बॉल से हालिया फॉर्म भी कमाल रही है. इस खिलाड़ी को लंबी रेस का घोड़ा भी माना जा रहा है.
