Explore

Search

November 14, 2025 4:33 pm

7 साल पुराना है मामला: राहुल गांधी को जेल या बेल; झारखंड की चाईबासा कोर्ट में आज होंगे पेश…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को झारखंड के चाईबासा की एमपी- एमएलए की विशेष अदालत में पेश होंगे. राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुचे थे. वहां वह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भी सम्मिलित हुए. जिसके बाद वह रांची के एक होटल में रुके थे और आज चाईबासा की अदालत में सुबह करीब 12 बजे पेश होंगे.

चाईबासा की विशेष अदालत में उपस्थित होने के लिए राहुल गांधी रांची से हेलीकॉप्टर के माध्यम से चाईबासा के लिए रवाना होंगे, उनका हेलीकॉप्टर चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में उतरेगा. चाईबासा न्यायालय परिसर में राहुल गांधी की उपस्थिति को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट में आने जाने वाले हर एक व्यक्ति की विशेष जांच की जा रही है.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

क्या है मामला?

बता दे कि यह पूरा मामला वर्ष 2018 से जुड़ा हुआ है. दरअसल 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के उस वक्त के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ( वर्तमान के केंद्रीय गृह मंत्री) के खिलाफ भाषण के दौरान कुछ टिप्पणी की थी. उसी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ झारखंड के चाईबासा सीजेएम कोर्ट में जुलाई 2018 में ही मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था.

गैर जमानती वारंट हुआ जारी

इस मामले में राहुल गांधी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे. जिसके बाद इसी मामले में सुनवाई करते हुए 24 मई को चाईबासा कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 26 जून को उन्हें शारीरिक रूप से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है. चाईबासा कोर्ट द्वारा जारी किए गए गैर जमानती वारंट को निरस्त करने को लेकर राहुल गांधी झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे थे. जिस पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा उन्हें 6 अगस्त को चाईबासा कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

वर्ष 2018 के मामले में झारखंड के चाईबासा न्यायालय के समक्ष आज होने वाली सुनवाई पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. देखना महत्वपूर्ण होगा कि कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर क्या फैसला लेता है

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर