Air India Flight News: एअर इंडिया की एक और फ्लाइट आज क्रैश होने से बच गई। कोच्चि से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 का A320 (VT-TYA) प्लेन भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा था कि स्लिप होकर रनवे से बाहर चला गया। फ्लाइट का टायर लैंड होते ही रनवे से बाहर चला गया, हालांकि पायलट ने टायर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। एयरपोर्ट स्टाफ ने प्लेन को डॉक करके पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया।
घटना पर एअर इंडिया की प्रतिक्रिया
मुंबई एयरपोर्ट पर आज हुए घटनाक्रम पर एअर इंडिया की प्रतिक्रिया आई है। एअर इंडिया की ओर से कहा गया कि 21 जुलाई 2025 को कोच्चि से मुंबई पहुंची फ्लाइट AI-2744 की लैंडिंग के दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण लैंडिंग करते समय रनवे पर विमान का संतुलन बिगड़ गया। विमान का एक पहिया रनवे से बाहर चला गया था। विमान गेट तक सुरक्षित पहुंच गया है। सभी यात्री, पायलट और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जाएगी।
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
विमान के 3 टायर फटे और इंजन डैमेज
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। लैंडिंग करते समय विमान स्लिप हुआ था। भारी बारिश के कारण घटना हुई, लेकिन घबराने की बात नहीं है, सबकुछ ठीक है। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान के 3 टायर फट गए और एअर इंडिया के विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट के रनवे 09/27 को भी नुकसान पहुंचा है। रनवे की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
हवा में प्लेन के इंजन में लगी थी आग
बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक विमान के इंजन में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ था। फ्लाइट डेल्टा एयरलाइंस की थी, जो अटलांटा जा रही थी। फ्लाइट DL446 जब आसमान में थी तो उसके इंजन से आग की लपटें निकलने लगी थीं।
बोइंग 767-400 विमान के इंजन से आग निकलते देखकर पायलट ने लॉस एंजिल्स के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराकर हादसा होने से बचाया। पायलट की सूझ-बूझ ने 280 यात्रियों, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स की जान बचा ली।
