Ahaan Panday Rumoured GF: अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से ही साबित कर दिया कि वो पैदाइशी स्टार हैं। तीन दिनों में ही इस रोमांटिक-म्यूजिकल ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक, लोग अहान पांडे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच, एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्रुति चौहान (Shruti Chauhan) के पोस्ट ने सुर्खियां बटोर लीं।
अहान पांडे ने ‘सैयारा’ में एक आशिक का किरदार क्या बखूबी निभाया है जो अपने प्यार को पाने के लिए खुद की भी परवाह नहीं करता। हालांकि, क्या आपको पता है कि रियल लाइफ में उनका नाम किससे जोड़ा जा रहा है।
घर पर ऐसे बनाएं लाइटवेट मॉइस्चराइजर……’मानसून में स्किन नहीं होगी चिपचिपी……
‘सैयारा’ फेम अहान पांडे किसे कर रहे डेट?
श्रुति चौहान ने हाल ही में मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ का रिव्यू किया था जिसमें उन्होंने अहान पांडे को लिखा- ‘आई लव यू’। इसके बाद से ही अहान पांडे और श्रुति चौहान के डेटिंग रूमर्स तेजी से मीडिया के गलियारों में छाने लगे। श्रुति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अहान ही नहीं, फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा की भी खूब तारीफ की है। हालांकि, वो उनका अहान के लिए मैसेज था जिसपर लोगों की नजरें थम गई हैं।
अहान पांडे के लिए उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड श्रुति चौहान ने लिखा- “उस लड़के के लिए जिसने अपनी पूरी जिंदगी यही सपना देखा, उस लड़के के लिए जिसने अपने सपने पर यकीन किया जब किसी और ने नहीं किया था, जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ दे दिया। वो जो किसी से भी ज्यादा इसे डिजर्ब करता है। ये मंच आपका है अहान पांडे”।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने पहले वीकेंड में इतिहास रच दिया है। उसने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है।
