भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है. दरअसल इंग्लैंड अगर इस टेस्ट को जीत जाता है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगा. वहीं इंडिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें चौथा टेस्ट जीतना जरूरी है. हालांकि ये मुकाबला इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के लिए भी काफी जरूरी होने वाला है. इस मैच में इंग्लिश खिलाड़ी इतिहास रच सकते हैं. वो राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पॉन्टिंग को पछाड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ सकते हैं. इस लिस्ट में टॉप पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.
एक्सपर्ट से जानें……’क्या पेट का साफ न होना बन सकता है; पिंपल्स की वजह……
इतिहास रचने के करीब जो रूट
जो रूट ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 156 टेस्ट मैच में 50.8 के दमदार औसत से 13259 रन बनाए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर है. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 164 टेस्ट में 13228 रन बनाए हैं जबकि जैक कैलिस ने 166 टेस्ट में 13279 रन जड़े हैं. राहुल द्रविड़ से जो रूट 29 रन पीछे हैं जबकि कैलिस उनसे सिर्फ 30 रन आगे हैं. इस लिस्ट में रिकी पॉन्टिंग दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं. जो रूट, पॉन्टिंग से 119 रन पीछे हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 200 मैच में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए हैं. अगर इंग्लिश बल्लेबाज राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाते हैं और वो 120 रन बनाते हैं तो रूट और सचिन तेंदुलकर के रन में सिर्फ 2542 रन का अंतर रह जाएगा. फिलहाल जिस फॉर्म में रूट हैं वो खुद टॉप दो में अपनी जगह मैनचेस्टर टेस्ट में बनाना चाहेंगे.
जो रूट का टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन
इंग्लिश बल्लेबाज ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने तीन मैच में 50.60 के औसत से 253 रन बनाए हैं. रूट ने एक शतक भी बनाया है जबकि उनके नाम एक अर्धशतक भी है. अनुभवी बल्लेबाज ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है और मैनचेस्टर टेस्ट में भी वो बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. फिलहाल टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और अब उन्हें अगला टेस्ट मैनचेस्टर में खेलना है जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है.
