Explore

Search

November 13, 2025 9:33 pm

Benefits of Coconut: मिनटों में कर लेंगे पहचान……’इन तरीकों से पता करें नारियल में पानी ज्यादा है या मलाई…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नारियल एक ऐसा फल होता है, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए कई महिलाएं ब्रेकफास्ट में नारियल पानी पीना पसंद करती हैं। किसी को नारियल का मीठा और ठंडा पानी पसंद होता है, तो कोई नारियल की सफेद मलाई का दीवाना होता है। लेकिन अपनी पसंद का नारियल खरीद पाना थोड़ा मुश्किल काम होता है।

अगर आप भी नारियल खरीदने में कंफ्यूज हो जाती हैं कि कौन से नारियल में पानी ज्यादा होगा और किसमें मलाई, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी पसंद का नारियल खरीद सकती हैं.

जानिए एक्सपर्ट की राय…….’डायबिटीज़ मरीजों के लिए “फास्टिंग” फायदेमंद या नुकसानदायक!

नारियल में पानी का ऐसे लगाएं पता

नारियल में पानी की मात्रा देखने के लिए आप इसमें मौजूद तीन छेद से देख सकती हैं। अगर यह छेद सिकुड़े या सूखे हुए हैं, तो इसका मतलब है कि पानी कम है। इसलिए बेहतर है कि आप इसको न खरीदें और फ्रेश छेद वाला नारियल खरीदें।

ऐसे पता करें नारियल में कितनी मलाई

आप नारियल को हिलाकर चेक कर सकते हैं। अगर नारियल में से पानी की आवाज आ रही है, तो मतलब है कि पानी की मलाई बनने लगी है और पानी कम होता जा रही है। इसलिए आप इसको चलाकर भी चेक कर सकती हैं।

इन टिप्स को करें फॉलो

आप नारियल खरीदते समय कान के पास लाकर हिलाकर देख सकती हैं। ऐसा करने से नारियल के अंदर से पानी का आवाज आ रही है, तो यह पानी से भरा नारियल है.

वहीं पानी वाले नारियल का वजन ज्यादा होता है। वहीं अगर नारियल में मलाई होगी, तो यह हल्का भी होगा।

अगर नारियल मुलायम और हरा है, तो इसमें ज्यादा पानी मिलेगा। वहीं सूखा और भूरे रंग के नारियल में मलाई ज्यादा होती है।

आप चाहें तो ऊपर से कटवाकर भी नारियल चेक कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

कभी भी हल्का नारियल नहीं खरीदना चाहिए। क्योंकि अक्सर सूखा हुआ नारियल अंदर से खराब निकल जाता है।

फ्रिज में ज्यादा देर तक पानी वाला नारियल नहीं टिकता है। इसलिए नारियल को खरीदते ही इसका इस्तेमाल करें। आप बड़े-बड़े नारियल खरीद सकते हैं, जिससे की दोनों चीजों का लुत्फ उठाया जा सके।

कौन से नारियल में अधिक पानी

अगर आप ज्यादा पानी वाले नारियल की तलाश में हैं, तो आपको गोल दिखने वाला नारियल खरीदना चाहिए। यह नारियल हल्के और कच्चे होते हैं और इनमें से पानी भी ज्यादा निकलता है। हालांकि इसमें मलाई बहुत कम निकलती है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर