वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार, 18 जुलाई से हो गई है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच में खेला गया. इस मैच को पाकिस्तान चैंपियंस ने पांच रन से अपने नाम किया. पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग में उनका बड़ा मजाक बन गया. दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इस मैच में काफी आसान सी स्टंपिंग छोड़ दी, जिसकी वजह से इंग्लिश दिग्गज फिल मस्टर्ड को बड़ा जीवनदान मिला.
कामरान अकमल का बना मजाक
इंग्लैंड चैंपियंस की पारी के छठे ओवर में शोएब मलिक की पहली गेंद पर फिल मस्टर्ड ने क्रीज के आगे आकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो चूक गए. गेंद विकेटकीपर कामरान अकमल के पास गई, जिन्होंने स्टंपिंग मिस कर दी. इससे इंग्लिश खिलाड़ी को बड़ा जीवनदान मिला और उन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि मस्टर्ड अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उनकी फील्डिंग का हमेशा ही मजाक बना है और इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला
पाकिस्तान चैंपियंस ने जीता मैच
इस मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज ने 54 रन की पारी खेली, जबकि आमिर यामीन ने नाबाद 27 रन बनाए. इंग्लैंड चैंपियंस की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेटे ने दो-दो विकेट झटके. जवाब में इंग्लैंड चैंपियंस 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई. इंग्लैंड चैंपियंस की ओर से फिल मस्टर्ड ने 51 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 58 रन बनाए, जबकि इयान बेल ने नाबाद 51 रन बनाए.
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस के गेंदबाजों ने शानदार करते हुए मैच को अपने नाम किया. पाकिस्तान चैंपियंस की ओर से सोहेल तनवीर, रूमान रईस और आमिर यामीन ने 1-1 विकेट लिया. पाकिस्तान चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत जीत के साथ की है, जबकि इंग्लैंड चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 20 जुलाई को टीम इंडिया से होगा.
