एजबेस्टन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाकर इतिहास रचने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और उसे हार का सामना करना पड़ा.
गिल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसकी वजह से टीम इंडिया 193 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई थी. इस दौरान मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुभमन गिल के फ्लॉप होने की वजह बता दी है.
जानिए एक्सपर्ट की राय…….’डायबिटीज़ मरीजों के लिए “फास्टिंग” फायदेमंद या नुकसानदायक!
मिचेल स्टार्क की पत्नी ने क्या कहा?
मिचेल स्टार्क की पत्नी और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि शायद इंग्लैंड को शुभमन गिल की एक कमजोरी का पता चल गया है. इसका फायदा उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान उठाया. जिसकी वजह से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद गिल तीसरे टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “मुझे जानकारी मिली है कि जब टीमें गिल पर दबाव डालती हैं तो वो घबरा जाते हैं. शायद इंग्लैंड को इसकी भनक लग गई है और उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान इस तरीके को अपनाया”.
इंग्लैंड को मिली गिल की कमजोरी!
उन्होंने कहा कि कप्तान को निशाना बनाना क्रिकेट में आम बात है और इंग्लैंड ने इसी रणनीति को अपनाया. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान ने कहा कि टीमें आमतौर पर कप्तान पर निशाना साधती रहती हैं. अगर आप कप्तान को सस्ते में आउट कर सकते हैं या उन्हें परेशान करके कुछ दबाव बना सकते हैं तो आपको लगता है कि आप जीत के रास्ते पर हैं. शायद इंग्लैंड ने भी ऐसा ही किया.
शुभमन गिल ने बल्ले से किया निराश
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपना आपा खो बैठे थे और मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली से विवाद कर बैठे थे. इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ा और शानदार फॉर्म में होने के बावजूद वो तीसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
