Explore

Search

November 14, 2025 1:15 am

लॉर्ड्स टेस्ट में गलती की सजा तय! विकेट लेते ही सिराज ने करवा लिया अपना ही नुकसान……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हमेशा ही पूरे जोश और जुनून के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. उनका ये जोश फैंस को पसंद आता है और टीम इंडिया को मदद भी पहुंचाता है. मगर कभी-कभी सिराज भी जोश-जोश में गलतियां कर देते हैं और कुछ हदें भी पार कर देते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां भारतीय तेज गेंदबाज ने विकेट लेकर टीम को सफलता दिलाई लेकिन खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली.

ये सब हुआ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन, जब इंग्लैंड की दूसरी पारी चल रही थी. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट बल्लेबाजी कर रहे थे और पहले सेशन का खेल शुरू हुआ ही था. सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी LBW की एक अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया था. इस दौरान सिराज की जिद पर टीम इंडिया ने DRS भी लिया था और वो भी खराब निकला था.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

ऐसे में सिराज खुद से भी नाराज थे और हर हाल में विकेट लेने के लिए बेताब थे. उन्हें इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और भारतीय पेसर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट को अपना शिकार बना दिया. जैसे ही मिड ऑन पर जसप्रीत बुमराह ने कैच लपका, सिराज जोश में दौड़ने लगे और सीधे डकेट के करीब पहुंच गए. यहीं पर सिराज बिल्कुल डकेट के चेहरे के करीब आकर जोर से चीखे और फिर इंग्लिश बल्लेबाज के साथ उनका कंधा टकरा गया.

बस यहीं पर भारतीय पेसर ने गलती कर दी. उन्होंने टीम इंडिया को सफलता दिलाकर काम तो अच्छा किया लेकिन अपना नुकसान तय करवा लिया. असल में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए ICC की ओर से एक सख्त आचार संहिता यानि कोड ऑफ कंडक्ट बनाया गया है, जिसमें उनके व्यवहार पर नजर रखी जाती है. इसका एक नियम कहता है कि कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाज को विकेट लेने के बाद आक्रामक इशारे नहीं कर सकता. ऐसा करने वाले खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जा सकता है या डिमेरिट पॉइंट दिया जा सकता है या दोनों हो सकते हैं.

मगर इससे भी ज्यादा सख्त नियम शारीरिक संपर्क को लेकर है. यानि कोई भी खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ी को आक्रामक अंदाज में छू नहीं सकता. इस केस में सिराज और डकेट के कंधे टकराए थे. ऐसे मामले में उस खिलाड़ी को दोषी माना जाता है, जिसकी हरकत से ऐसा होता है और यहां पर भारतीय पेसर ही जानबूझकर डकेट के पास गए थे. ऐसा करने वाले खिलाड़ी की मैच फीस काटी ही जाती है और साथ ही डिमेरिट पॉइंट भी उसके खाते में जुड़ता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर