भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ये मैच इस समय रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है, क्योंकि इंग्लैंड की पहली पारी में 387 रन के जवाब में भारतीय टीम भी इतने ही रन बना सकी. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने के लिए आई तब दिन का खेल खत्म होने में केवल 7 मिनट बचे थे. इसी को देखते हुए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने क्रीज पर समय बर्बाद करना शुरू कर दिया. इस पर गिल और क्रॉली में विवाद हो गया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस मामले में इंग्लैंड का सपोर्ट किया है.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
शुभमन गिल और जैक क्रॉली में हुए विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाजों के पास नाइटवॉचमैन की सुविधा नहीं होती. ऐसे में वे शाम के समय बल्लेबाजी करने से बचना चाहते हैं. इसमें उनको दोषी ठहराना सही बात नहीं है. पूर्व कप्तान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगने के बाद जैक क्रॉली के पास फिजियो को बुलाने का पूरा अधिकार था. इसमें कोई गलत बात नहीं है. इस दौरान सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का उदाहरण दे दिया.
IPL में नहीं खेलते हैं इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच विवाद होना लाजमी है. इसकी एक बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि मेरे विचार से IPL में इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. इसलिए इनके बीच ज्यादा विवाद हो रहा है.
IPL 2025 में जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक सहित कुछ खिलाड़ी नहीं खेले हैं. इसलिए वे भारतीय खिलाड़ियों से घुल-मिल नहीं पाए हैं, जबकि दूसरे देशों के खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ज्यादा घुल-मिल गए हैं. उनके साथ समय बिताया है. इसलिए उनके बीच विवाद नहीं होते हैं.
क्या हुआ था विवाद?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी सत्र में टीम इंडिया की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई. इस दौरान इंग्लैंड को दूसरी पारी में केवल 7 मिनट तक बल्लेबाजी करनी थी. टीम इंडिया इस दौरान दो ओवर करना चाहती थी, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट केवल एक ओवर खेलना चाहते थे. इस वजह से जैक क्रॉली क्रीज पर समय बर्बाद करने लगे, जिस पर उनका विवाद कप्तान शुभमन गिल से हो गया.
