Explore

Search

November 13, 2025 4:12 pm

अमेरिका से बोला-गुटबाजी से बाज आओ……’उत्तर कोरिया को लेकर गुस्से में रूस……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर कोरिया में अपने दौरे पर पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी है कि वे कोई ऐसा गठबंधन न बनाएं जो उत्तर कोरिया या रूस के खिलाफ हो. रूस का कहना है कि इन तीनों देशों की बढ़ती सैन्य साझेदारी एक खतरनाक प्लानिंग का हिस्सा लगती है जिससे उत्तर कोरिया और रूस दोनों को घेरा जा रहा है.

हाल ही में अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने मिलकर कोरियाई प्रायद्वीप के पास जंगी अभ्यास किया है, जिसमें अमेरिका के परमाणु हथियारों से लैस बमवर्षक शामिल थे. रूस और उत्तर कोरिया को लग रहा है कि ये देश मिलकर एक नया सिक्योरिटी क्लब बना रहे हैं, जिसका निशाना वही हैं.

कहा- ‘सरदार जी 3’ को रिलीज करना चाहिए……’दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर……

‘हमारे खिलाफ गुटबाजी मत करो’- लावरोव

रूस और उत्तर कोरिया के बीच पिछले कुछ सालों में मिलिट्री और आर्थिक सहयोग लगातार बढ़ा है. रूस को यूक्रेन जंग में उत्तर कोरिया ने न केवल गोला-बारूद दिया, बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिकों तक की मदद दी है. बैठक के बाद लावरोव ने साफ कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को अपनी मिलिट्री ड्रिल्स और गठबंधन की गतिविधियों पर लगाम लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चेतावनी देते हैं कि इन रिश्तों का इस्तेमाल किसी एक देश या गुट के खिलाफ न किया जाए. न उत्तर कोरिया के, न रूस के खिलाफ.

उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर भी दिया बयान

लावरोव ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयासों को लेकर भी रूस का समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि ये तकनीक उत्तर कोरिया के वैज्ञानिकों की मेहनत का नतीजा है और हम उनके इस फैसले की वजहों को समझते हैं. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का तर्क है कि वो खुद को अमेरिका के हमलों से बचाने के लिए परमाणु हथियार बना रहा है.

‘यूक्रेन में हमारी मदद के लिए शुक्रिया’- रूस

लावरोव ने उत्तर कोरिया की यूक्रेन युद्ध में मदद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रूस को कर्स्क बॉर्डर पर यूक्रेनी हमले को रोकने में उत्तर कोरियाई सैनिकों का सहयोग मिला। इस पर उन्होंने आभार जताया. बैठक वॉनसान के उस बीच रिज़ॉर्ट शहर में हुई, जिसे उत्तर कोरिया ने हाल ही में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया है. लावरोव ने यहां रूसी पर्यटकों के लिए नए रास्ते खोलने की बात कही और कहा कि रूस हवाई यात्रा समेत हर तरह से इसे आसान बनाएगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर