वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच किंगस्टन में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अब वो तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. इसके बाद मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में खेलेगी.
इसकी शुरुआत 21 जुलाई से होगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इसमें उनसे दो बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है. उनकी जगह नए कप्तान का ऐलान किया गया. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चैंपियन बनाने वाले गेंदबाजों को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.
एक्सपर्ट ने बताए टिप्स: मानसून में स्किन टाइप के मुताबिक, ऐसे करें केयर…….
हेजलवुड हुए टीम से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाले पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है. पैट कमिंस की जगह मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है. पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. जॉश हेजलवुड ने IPL 2025 में RCB की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
हेजलवुड IPL 2025 में 12 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 22 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 52 T20I मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 67 विकेट हासिल किए हैं. हेजलवुड इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने में बिजी है. पिछले दो टेस्ट मैचों में वो 11 विकेट चटका चुके हैं.
पैट कमिंस की जगह मार्श करेंगे कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पैट कमिंस को आराम दिया गया है. कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है. कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी अपना नाम वापस ले लिया है. वो एशेज 2025-26 के लिए खुद को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने ये अहम फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम में मिचेल ओवन और मैट कुहनेमैन को पहली बार शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया टीम की स्क्वॉड
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा.
