8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर अभी तक अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड दौरे में प्रभावित नहीं कर पाए हैं. उनसे सभी फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने निराशाजनक बल्लेबाजी की है. नायर ने पांच पारी में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. जहां एक तरफ इस टेस्ट सीरीज में कुल 13 शतक बने हैं जिसमें से एक दोहरा शतक भी है जो शुभमन गिल ने जड़ा था वहीं करुण नायर का बेस्ट स्कोर 40 रन है.
Health News: जानिए एक्सपर्ट की राय…….’क्या रोज़ाना स्ट्रेचिंग और वॉक से हड्डियां फिट रहती हैं!
बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे करुण नायर
भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज में पांच पारी में सिर्फ 23.40 के औसत से 117 रन बनाए हैं. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए थे. एजबेस्टन टेस्ट में भी करुण से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने फैंस को निराश किया. भले ही टीम इंडिया ने इस मैच को 336 रन से अपने नाम किया हो लेकिन नायर ने पहली पारी में 31 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 26 रन का योगदान दिया.
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 40 रन बनाए जो उनके इस टेस्ट सीरीज में अभी तक का बेस्ट स्कोर है. नायर को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. बता दें कि, करुण नायर की वापसी टीम इंडिया में 8 साल के बाद हुई है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी बनाया हुआ है. इससे पहले भारतीय बल्लेबाज ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
उन्होंने कर्नाटक के लिए लगातार रन बनाए थे लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है. करुण नायर के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच में 44.63 के औसत से 491 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 303 रन नॉटआउट है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 6 मैच की 8 पारी में 62.42 के औसत से 437 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टीम इंडिया की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक तीन मैच में 120.20 के स्ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल हैं. यही नहीं ऋषभ पंत ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया है. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है. भारतीय खिलाड़ियों में इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी शतक लगा चुके हैं. ऐसे में करुण नायर को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखनी है तो उनके लिए इस मुकाबले की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाना बेहद ही जरूरी है.
