ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा बयान सामने आया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली धमकी दी. उन्होंने कहा कि ट्रंप अब अपने फ्लोरिडा स्थित आलीशान निवास मार-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन पर ड्रोन से हमला हो सकता है. उनकी इस धमकी पर ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इंटरव्यू के दौरान जब ट्रंप से पूछा- “क्या आप इसे धमकी मानते हैं?” तो ट्रंप ने कहा, “हां, शायद ये धमकी है. मुझे पूरा यकीन नहीं, पर हो भी सकती है.” पत्रकार पीटर डूसी ने आगे पूछा, “आखिरी बार आपने कब धूप सेंकी थी?” इस पर ट्रंप ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “बहुत समय पहले. शायद जब मैं 7 साल का था. मैं इस चीज में नहीं पड़ता हूं.”
जवाद लारीजानी ने क्या कहा था?
दरअसल, ईरानी टेलीविजन चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने कहा था, “ट्रंप ने कुछ ऐसे काम किए हैं कि अब वो अपने फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में सनबाथ भी नहीं ले सकते. जब वह पेट के बल धूप में लेटे होंगे तो एक छोटा ड्रोन आकर उनकी नाभि पर गिर सकता है. यह बहुत आसान है. धूप में लेटे अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक छोटे ड्रोन का हमला करना आसान होगा.”
यह बयान सीधे तौर पर जनवरी 2020 में बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले से जुड़ा है, जिसमें ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे. उस हमले का आदेश तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था, और तब से ईरान ट्रंप को इसका जिम्मेदार ठहराता आ रहा है
ईरान-अमेरिका में तनाव बढ़ा, बातचीत से इनकार
हाल ही में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद ईरान ने चेतावनी दी कि इसका जवाब दिया जाएगा. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान अमेरिका से बातचीत चाहता है, लेकिन ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने साफ कहा है कि अमेरिका के ताजा हमलों के बाद किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है. दोनों देशों के बीच हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं.

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप