Explore

Search

November 14, 2025 3:49 am

जानिए हकीकत……’डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया टैरिफ, द. कोरिया-जापान को भी रगड़ा, पर भारत-चीन को नहीं किया टच…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का बम एक बार फिर से फोड़ना शुरू कर दिया है. टैरिफ हॉल्ट की 90 दिन की मियाद अब खत्म हो गई है. सोमवार को ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क का ऐलान कर दिया. अमेरिका के करीबी माने जाने वाले जापान और दक्षिण कोरिया को भी नहीं छोड़ा गया है. यहां तक कि पहले 2 लेटर इन्हीं देशों को भेजे गए. इन पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, कजाक्सतान, मलेशिया, म्यांमार और यहां तक की बांग्लादेश पर भी यूएस ने तगड़ा टैरिफ ठोक दिया है. बांग्लादेश उन देशों में से एक है जिन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. लेकिन लोगों के लिए हैरानी की बात यह है कि यूएस ने भारत और चीन को अभी तक नहीं छुआ है.

हैरानी की बात इसलिए क्योंकि चीन तो वैसे ही यूएस का एंटी माना जाता है. साथ ही हाल में टैरिफ को ही लेकर दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनातनी देखी गई थी. दूसरी ओर भारत को ट्रंप टैरिफ किंग बता चुके हैं. ऐसे में दोनों देशों का इस सूची से बाहर रह जाना हैरान करने वाला है. हालांकि, ट्रंप ने यह बात भी खुद ही बता दी है कि आखिर क्यों इन दोनों देशों पर टैरिफ नहीं लगाया गया है.

खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……

उन्होंने कहा कि चीन के साथ ट्रेड डील फाइनल हो चुकी है इसलिए उन पर कोई अलग से टैरिफ नहीं लगाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के साथ डील पर बातचीत चल रही है और वो फाइनल होने के बहुत करीब है. बकौल ट्रंप, “हमने यूके के साथ डील कर ली है, चीन के साथ डील कर ली है.
भारत के साथ डील फाइनल करने के बहुत करीब है.” उन्होंने कहा कि बाकी जिन देशों से यूएस के प्रतिनिधि मिले उनके साथ डील होने की कोई संभावना नहीं दिखती है इसलिए उन्हें लेटर भेज दिया गया है. इससे एक बात तो तय है कि भारत के साथ यूएस की ट्रेड डील को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है.
भारत के साथ कहां फंस रहा पेच
इस बारे में कोई औपचारिक बयान अभी बाहर नहीं आया है लेकिन कुछ दिन पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इशारा किया था कि भारत के किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए कोई डील नहीं की जाएगा. संभव है कि डेयरी प्रोडक्ट्स पर फिलहाल यूएस और भारत के बीच बात फंस रही हो. जिसका जल्द ही कोई हल निकाल लिया जाएगा.
बांग्लादेश पर 35 परसेंट टैरिफ
यूएस ने भारत के पड़ोसी बांग्लादेश पर 35 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. यानी बांग्लादेश से यूएस जा रहे कपड़ों पर वहां 35 फीसदी शुल्क लगेगा. इससे बांग्लादेशी कपड़े वहां महंगे हो सकते हैं और अमेरिकी कंपनियां यहां से कपड़े बनवाना बंद कर सकती हैं.
इसका फायदा भारत को मिलने की उम्मीद है. यही कारण है कि आज भारत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी देखने को भी मिली. गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, केपीआर मिल्स और अरविंद मिल्स के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर