Explore

Search

July 8, 2025 1:17 am

MLC से भी बाहर……’पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ चोटिल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय ब्रेक पर है और उसके कुछ खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम अब 20 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज से पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान का एक स्टार खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट के बीच चोटिल हो गया है. ये खिलाड़ी चोट के चलते मेजर लीग क्रिकेट के बचे हुए मैच नहीं खेलेगा और बांग्लादेश सीरीज में भी उसका खेलना मुश्किल माना जा रहा है.

एक्सपर्ट से जानें सच……’कैल्शियम से जुड़े इन मिथकों पर आसानी से लोग कर लेते हैं भरोसा…….

पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी चोटिल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे रऊफ को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. यह चोट उन्हें टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ हाल के मैच के दौरान लगी, जिसके बाद उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम में शामिल किया गया है. इस इंजरी ने न केवल MLC में उनकी भागीदारी को समाप्त किया, बल्कि आगामी बांग्लादेश T20I सीरीज में उनकी उपलब्धता पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

8 मैचों में झटके 17 विकेट

31 साल के हैरिस रऊफ MLC 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज थे. उन्होंने टूर्नामेंट में आठ मैचों में 17 विकेट लिए, जो लीग में बाकी सभी गेंदबाजों से सबसे ज्यादा विकेट हैं. उनकी इकॉनमी रेट 9.08 थी, और उनकी तेज गेंदबाजी ने यूनिकॉर्न्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह केवल एक ओवर फेंक पाए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. MRI स्कैन में ग्रेड 1 हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की पुष्टि हुई, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अपडेट दिया, ‘हैरिस, हम तुम्हारे साथ हैं. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पुष्टि करता है कि हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण MLC 2025 के बाकी सीजन से बाहर रहेंगे. उनकी जगह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर तुरंत प्रभाव से शामिल होंगे.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर