Explore

Search

July 7, 2025 10:21 pm

IND vs ENG 3rd Test: कप्तान शुभमन गिल ने की पुष्टि! तीसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs ENG 3rd Test: एजबेस्टन में जीतने के बावजूद भारत की प्लेइंग 11 में एक बदलाव तो कंफर्म है, क्योंकि शुभमन गिल ने पुष्टि कर दी है कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे. बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिला था. तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जाना है.

जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की सीरीज में कुल 3 टेस्ट खेलेंगे, उन्होंने लीड्स में पहला टेस्ट खेला था. उसमें सिर्फ वही प्रभावी गेंदबाज रहे थे, हालांकि वो मैच भारत 5 विकेट से हार गई थी. इसके बाद एजबेस्टन में बुमराह नहीं खेले, उन समेत कुल 3 प्लेयर्स को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया. आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी को खिलाया गया. भारत ने ये टेस्ट 336 रनों से जीता.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

जसप्रीत बुमराह को लेकर क्या बोले शुभमन गिल

एजबेस्टन में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. कुल 430 रन बनाकर उन्होंने इतिहास रचा, वह भारत के लिए एक टेस्ट में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. इस ऐतिहासिक पारी के लिए कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उनसे पूछा गया कि क्या तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे? इस पर गिल ने एक शब्द में जवाब देते हुए कहा, “बिलकुल.”

इस खिलाड़ी का पत्ता काटना तय!

बेशक आकाश दीप उनकी जगह टीम में शामिल किए गए थे लेकिन अब उनको बाहर करना बहुत मुश्किल है. एजबेस्टन में जीत के हीरो वो भी थे, उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 (4+6) विकेट्स चटकाए. इंग्लैंड के टॉप आर्डर को उन्होंने ध्वस्त किया. ऐसे में सवाल आता है कि वो नहीं तो बुमराह किसकी जगह आएंगे.

पिछले 2 टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, वह बहुत महंगे भी साबित हो रहे हैं. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 6 रन प्रति ओवर से अधिक खर्च किए. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी उनका इकॉनमी रेट 5.54 का था. दो टेस्ट में मिलाकर उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं. संभावना है कि बुमराह की जगह लॉर्ड्स में वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर