‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. पत्नी की मौत से पति पराग त्यागी और उनका पूरा परिवार सदमे में है. शेफाली की मौत का दर्द झेल रहे पराग ने बीते दिनों एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. जिसमें पत्नी को याद करते दिखाई दिए. इस वीडियो में कहीं शेफाली को पराग की बाहों में देखा, तो कहीं किस करते दिखे. हालांकि, अब उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शेफाली का बेटा उनके नाम से दान पुण्य करता दिखा. पर पराग त्यागी किस पर भड़क गए?
खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग त्यागी सारे फर्ज पूरे कर रहे हैं. 8 घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. जहां सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों को खाना खिलाते दिखे. इस दौरान कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें और बेटे को आशीर्वाद दिया. उन्होंने बताया कि हमारा बेटा सिम्बा मम्मी के लिए दान पुण्य कर रहा है, सभी फर्ज निभा रहा है.
किस पर भड़क गए पराग त्यागी?
शेफाली जरीवाला और पराग की शादी 12 अगस्त, 2014 में हुई थी. हालांकि, दोनों के कोई बच्चे नहीं थे. एक्ट्रेस के पास एक डॉग था, जिसका नाम- सिम्बा है. हालांकि, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शेफाली की मौत के बाद उनके डॉग सिम्बा की तबीयत बिगड़ गई है. अब सभी खबरों को पराग ने गलत बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ”सिम्बा बहुत खुश है और बेटे की तरह मां के लिए की जाने वाली सारी रस्में पूरी कर रहा है.”
डॉग को बेटे की तरह मानती थीं शेफाली
दरअसल शेफाली अपने डॉग से काफी क्लोज थीं, वो सिम्बा को अपना बेटा ही मानती थीं और खूब प्यार करती थीं. हालांकि, उनके जाने के बाद पति पराग की गोद में सिम्बा दिखा. पराग ने सिम्बा के साथ मिलकर सड़क किनारे बैठी महिलाओं को खाना खिलाया. बताते चलें कि पारस छाबड़ा ने भी बताया था कि वो तीनों अक्सर साथ रहते थे. एक्ट्रेस अपने डॉग के साथ कई सारी तस्वीरें भी शेयर करती थीं.
