Explore

Search

July 7, 2025 10:23 pm

ताना मारने वाले अंग्रेज को…….‘मेरा फेवरेट पत्रकार कहां है’, एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद कैप्टन गिल ने लिए मजे…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Shubman Gill’s witty comeback on English Journalist’s remark: भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की और विदेशी धरती पर अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की. मैच से पहले एक अंग्रेज पत्रकार ने गिल से भारत के एजबेस्टन में खराब रिकॉर्ड पर सवाल उठाया था. जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने उसी पत्रकार को मजाकिया अंदाज़ में ढूंढते हुए करारा जवाब दिया.

कहा- ‘सरदार जी 3’ को रिलीज करना चाहिए……’दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर……

एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर न सिर्फ सीरीज में बराबरी की, बल्कि विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने उस मैदान पर इतिहास रच दिया, जहां भारत आज तक कभी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था. बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत से पहले एक अंग्रेज पत्रकार ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल से यह सवाल किया था कि आखिर टीम इंडिया इस मैदान पर कभी क्यों नहीं जीत पाई है. उस वक्त गिल ने शांति से जवाब दिया, लेकिन जब भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में पहली जीत दर्ज की, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल का अंदाज बिल्कुल अलग था.

मुकाबले के बाद जब शुभमन मीडिया से रूबरू हुए, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे फेवरेट पत्रकार नजर नहीं आ रहे… कहां हैं वो? मैं उन्हें देखना चाहता था.” दरअसल इस टेस्ट मैच से पहले एक जर्नलिस्ट ने एजबेस्टन के आंकड़ों पर गिल को ताना मारा था, इसी बात पर गिल ने पलटवार किया था. इसके बाद उन्होंने दो टूक कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि मुझे आंकड़ों और इतिहास से फर्क नहीं पड़ता. पिछले 56 सालों में यहां अलग-अलग भारतीय टीमें आई हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि हमारी मौजूदा टीम इंग्लैंड में खेलने वाली सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है. हम सीरीज जीत सकते हैं, बस हमें फैसले सही लेने हैं और लगातार लड़ते रहना है.”

गिल और भारत ने रनों से रचा इतिहास

एजबेस्टन टेस्ट शुभमन गिल के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद खास रहा. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की जबरदस्त पारियां खेलकर मैच का रुख तय कर दिया. वे एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. उनकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रन और दूसरी पारी में 427 रन बनाकर टेस्ट इतिहास में पहली बार एक मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 1000 से अधिक रन बना डाले.

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दोनों टीमों में धुरंधरों की वापसी

भारत और इंग्लैंड अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए लॉर्ड्स में उतरेंगे. इस मैच में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी होनी तय है. भारत इस मैच से सीरीज में लीड लेने की कोशिश करेगा. वहीं भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट से पहले अपनी टीम में बदलाव किए हैं. सिलेक्टर्स ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. गस एटकिंसन ने अपना पिछला टेस्ट मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और उस दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के चलते भारत के खिलाफ शुरुआती टीम में शामिल नहीं हो सके थे. चोट से उबरने के बाद अब वह तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भारत के खिलाफ उनकी वापसी इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर