Explore

Search

October 16, 2025 3:36 pm

ये हैं भारत के 7 शानदार कॉलेज…..’CUET UG में कम नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर-ग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी (CUET UG) नेशनल लेवल की एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देशभर की केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में एडमिशन होता है. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और इसमें देशभर के लाखों छात्र हर साल भाग लेते हैं. हालांकि इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता में हर किसी का स्कोर हाई तो नहीं आ पाता और यही चिंता छात्रों और उनके अभिभावकों में असमंजस की स्थिति पैदा करती है, लेकिन इसमें इतना घबराने की जरूरत नहीं है.

जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….

सीयूईटी यूजी में कम स्कोर आने का मतलब ये नहीं कि आपके लिए सभी दरवाजे बंद हो गए हैं बल्कि देश में कई ऐसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ हैं जहां कम अंक आने पर भी दाखिला मिल सकता है. अब तो सीयूईटी यूजी का रिजल्ट भी आ चुका है. ऐसे में यूनिवर्सिटीज में जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि कई यूनिवर्सिटीज ने तो एडमिशन की प्रोसेस शुरू भी कर दिया है. आइए जानते हैं कि सीयूईटी यूजी में जिन छात्रों के कम नंबर आए हैं, उनके लिए बेहतरीन कॉलेज कौन से हैं, जहां से पढ़ाई कर वो अपने सुनहरे भविष्य का रास्ता बना सकते हैं.

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित यह यूनिवर्सिटी क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है. बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना यहां आसान होता है, खासकर सीयूईटी यूजी में कम स्कोर लाने वालों के लिए. इस यूनिवर्सिटी की फीस भी बहुत किफायती है, जिससे ग्रामीण या आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह एक बेहतर विकल्प बनता है.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर

पूर्वी उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए यह यूनिवर्सिटी एक बेहतरीन विकल्प है. खासकर आर्ट्स और कॉमर्स विषयों में यहां सीटें जल्दी नहीं भरती हैं, जिससे CUET में औसत या कम स्कोर लाने वाले छात्रों के लिए भी प्रवेश का रास्ता खुला रहता है.

बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा

यह यूनिवर्सिटी भी एक प्रमुख स्टेट यूनिवर्सिटी है, जहां साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषयों में दाखिला लेना आसान होता है. यहां की कटऑफ अपेक्षाकृत कम रहती है और यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं भी अच्छी मिलती हैं. साल 1927 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी उत्तर भारत के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है.

गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU), गोरखपुर

देवर्षि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, जिसे डीडीयू के नाम से जाना जाता है, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमुख संस्थानों में से एक है. यहां आर्ट्स और जनरल कोर्स में कटऑफ कम रहता है और यहां पढ़ाई का माहौल भी अच्छा है. इस यूनिवर्सिटी की डिग्री सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए भी उपयोगी मानी जाती है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), दिल्ली

इग्नू (IGNOU) एक ओपन यूनिवर्सिटी है और यहां एडमिशन के लिए CUET स्कोर की जरूरत नहीं होती. यह उन छात्रों के लिए बेहतर है जो पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करना चाहते हैं या रिमोट इलाकों में रहते हैं. IGNOU की डिग्री मान्यता प्राप्त होती है और इससे सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं बनती हैं.

मणिपुर यूनिवर्सिटी, मणिपुर

यह यूनिवर्सिटी खासतौर पर उन छात्रों के लिए बेहतर है, जो कम कंपटीशन वाले माहौल में पढ़ाई करना चाहते हैं. यहां CUET स्कोर से सामान्य डिग्री कोर्स जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम आदि में प्रवेश मिलना आसान होता है. मणिपुर यूनिवर्सिटी में CUET के माध्यम से 50 प्रतिशत सीटें भरी जाती हैं, जबकि बाकी की 50 प्रतिशत सीटें मणिपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा यानी (MUET) के माध्यम से भरी जाती हैं.

तेजपुर विश्वविद्यालय, असम

पूर्वोत्तर भारत की इस प्रतिष्ठित केंद्रीय यूनिवर्सिटी में कम सीयूईटी स्कोर पर भी प्रवेश मिल सकता है. यहां आर्ट्स, साइंस और मैनेजमेंट से जुड़े कई कोर्स चलते हैं और कंपटीशन कम होती है. जो छात्र भारत के तेजपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर